Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • चुनाव आयोग आज करेगा दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2 बजे करेगा प्रेस कांफ्रेंस

चुनाव आयोग आज करेगा दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2 बजे करेगा प्रेस कांफ्रेंस

चुनाव आयोग आज दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, इसके लिए वह 2 बजे प्रेस कांफ्रेस करेगा. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है.

Advertisement
Election Commission of India
  • January 7, 2025 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली. चुनाव आयोग आज दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, इसके लिए वह 2 बजे प्रेस कांफ्रेस करेगा. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म होगा. साल 2020 में चुनावों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी और 8 फरवरी को मतदान हुआ था  जबकि 11 फरवरी को मतगणना हुई थी.

18 फरवरी से पहले विधानसभा का गठन

माना जा रहा है कि इस बार भी साल 2020 की तरह ही तिथियां रहेंगी. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं और सिटी स्टेट होने के कारण लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है लिहाजा चुनाव आयोग एक ही चरण में चुनाव करा सकता है. दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को मतदाता सूची प्रकाशित कर दी थी जिसके अनुसार, राजधानी में 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. इनमें 18-19 वर्ष की आयु के 2.08 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे. पुरुष मतदाताओं की संख्या 8449645 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7173952 है। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी तक है लिहाजा उससे पहले ही विधानसभा का गठन होना है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं इसलिए उससे पहले ही दिल्ली में चुनाव संपन्न होने की उम्मीद है.

उम्मीदवारों के घोषणा में तेजी आएगी

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव के लिए अपने सभी 70 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है जबकि कांग्रेस ने 48 और भाजपा ने 29 उम्मीदवार घोषित किये हैं. आज चुनाव का ऐलान होते ही इसमें तेजी आएगी और राजनीतिक दल 1-2 दिन में सभी प्रत्याशियों को मैदान में उतार देंगे. आप के सामने सबसे बड़ी चुनौती हैट्रिक लगान की है, वह 10 साल से लगातार सत्ता में है जबकि भाजपा हरहाल में इस बार दिल्ली की सत्ता कब्जाने को बेताब है.

इसके लिए वह उम्मीदवारों के चयन में फूंक फूंककर कदम रख रही है. पहली सूची में उसने दो पूर्व सांसदों प्रवेश वर्मा और रमेश विधूड़ी को टिकट दिया था. प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं जबकि रमेश विधूड़ी कालका से दिल्ली सीएम आतिशी के खिलाफ मैंदान में हैं. विधूड़ी अपने विवादित बयानों के लिए चर्चे में रहते हैं और टिकट मिलते ही उन्होंने प्रियंका गांधी और आतिशी को लेकर ऐसा बयान दिया कि वह विरोधियों के निशाने पर आ गये और आतिशी रो पड़ीं.

Read Also-

महिलाओं को मिलेंगे 3000, हेल्थ इंश्योरेंस, राशन.., दिल्ली वालों के लिए कांग्रेस के गारंटी पत्र में बहुत कुछ

Advertisement