• होम
  • चुनाव
  • EC की छापेमारी पर CM भगवंत मान का बड़ा बयान, BJP को खूब सुनाई खरी खोटी

EC की छापेमारी पर CM भगवंत मान का बड़ा बयान, BJP को खूब सुनाई खरी खोटी

पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर EC की छापेमारी पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''एक कहावत है कि रामचंद्र ने सीता से कहा था कि ऐसा कलियुग आएगा जिसमें हंस दाना चुगेगा और कौवा मोती खाएगा।

Bhagwant Mann And Kejariwal
  • January 30, 2025 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की टीम पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित कपूरथला आवास पर जांच के लिए पहुंची। इस पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा कि भाजपा नेता खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, चादरें और साड़ियां बांट रहे हैं और पंजाब के मुख्यमंत्री पर छापेमारी हो रही है। यह कैसा रहस्य है ?

भगवंत मान का BJP पर हमला

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने BJP पर हमला करते हुए कहा, “चुनाव आयोग दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बिना किसी कारण के मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी कर रहा है। भाजपा के लोग ट्वीट कर चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए पैसे बांटते रहते हैं, लेकिन चुनाव आयोग इस पर आंखें मूंदकर बैठा है। वह सिर्फ आम आदमी पार्टी के लोगों पर झूठे आरोप लगाकर छापेमारी करते नजर आ रहा है।” हम भाजपा के कुकर्मों के कारण राजनीति में आए हैं।

हमने देश का क्या बिगाड़ा 

भगवंत मान ने पूछा, “हमने देश का क्या बिगाड़ा है? कोई वकील था, कोई कलाकार था और कोई पत्रकार था। अगर वे अच्छे निकलते तो हमें राजनीति में आने की क्या जरूरत थी। हम उनके कर्मों के कारण आए हैं। हम सब अपनी-अपनी जगह पर पैसा कमा रहे थे। हम अपने पेशे से कमा सकते थे, लेकिन देश को लुटते हुए नहीं देख सकते थे।”

वक्त की मार से कोई नहीं बचा

उन्होंने आगे कहा, “लोगों ने हमारा स्वागत किया। जब हम कह रहे थे कि देश में रिश्वतखोरी बंद होनी चाहिए, तो वे कहते थे कि ऐसे सड़कों पर कानून नहीं बनते, लड़कर आओ, चुनकर आओ। उन्हें लगता था कि हमें चुनाव लड़ना नहीं आता, लोग हमें वोट नहीं देंगे। समय बहुत बड़ी चीज है। हम चुनकर आए और वे हार गए। वक्त भिखारियों को ताज पहनाता है और राजाओं को भीख मंगवा देता है।”

 

यह भी पढ़ें :-

राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी, बताई ऋतिक-सुजैन खान की सच्चाई

लाफ्टर शेफ 2 का आया नया प्रोमो, फैंस को याद आई पुरनी कास्टिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक्स अकाउंट परमानेंट सस्पेंड, बोली – मेरे बच्चे पर किसका कॉपीराइट ?

बॉलीवुड सुपरस्टार की ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी कि बनना पड़ा आदिमानव, वीडियो देख फैंस हैरान