नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में भाजपा की जीत के बाद अब नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री की दौड़ में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हैं। इनमें प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, मनोज तिवारी बांसुरी स्वराज और स्मृति ईरानी का नाम शामिल हैं।
इन नेताओं में भी प्रवेश वर्मा के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को मात देने के बाद अब प्रवेश स्वाभाविक तौर पर मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे आ गए हैं।
इस बीच प्रवेश वर्मा ने रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दावा किया जा रहा है कि प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। बीजेपी अध्यक्ष की ओर से प्रवेश को ये बात बता भी दी गई है। चर्चा है कि किसी दलित चेहरे को दिल्ली का अगला सीएम बनाया जाएगा।
‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी में नंबर-2 माने जाने वाले मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट पर शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती को भी हार झेलनी पड़ी है। AAP के बड़े नेताओं में सिर्फ सीएम आतिशी को ही जीत मिली है। आतिशी ने कालिकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी को रमेश बिधूड़ी को हराया है।
ये क्या! चुनावी नतीजे के दूसरे दिन ही टूटी AAP! केजरीवाल की बुलाई बैठक में नहीं पहुंचे इतने विधायक