Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • दिल्ली चुनाव में बीजेपी खड़ी करेगी केजरीवाल की खाट, वो भी बांटेगी फ्री की रेवड़ी!

दिल्ली चुनाव में बीजेपी खड़ी करेगी केजरीवाल की खाट, वो भी बांटेगी फ्री की रेवड़ी!

Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर सकती है। 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही मंदिर और गुरुद्वारा के लिए भी ऐलान कर सकती है।

Advertisement
Delhi Election 2025
  • January 9, 2025 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कुछ बड़े और आकर्षक वादे कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा दिल्ली में आम जनता को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों जैसे मंदिरों और गुरुद्वारों में 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव भी हो सकता है।

पुजारियों को भी सम्मान राशि

दिल्ली की वर्तमान आम आदमी पार्टी सरकार पहले ही 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा जैसी सुविधाएं दे रही है। चुनावी माहौल में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के लिए हर महीने 2100 रुपये देने का वादा भी किया है, साथ ही मंदिरों के पुजारियों को भी सम्मान राशि देने की घोषणा की है।

300 यूनिट मुफ्त बिजली

भाजपा सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में भाजपा अपना संकल्प पत्र जारी कर सकती है। इसमें 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया जा सकता है, साथ ही धार्मिक स्थलों को 500 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना भी हो सकती है। इसके अतिरिक्त, पाइपलाइन के माध्यम से मुफ्त साफ पानी देने की योजना भी आ सकती है। महिलाओं के लिए भाजपा एक नई योजना की घोषणा कर सकती है, जो “लाडली बहन योजना” के समान होगी। सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेतृत्व इस मुद्दे पर गंभीरता से मंथन कर रहा है। पार्टी की आंतरिक बैठकों में इस विषय पर निरंतर चर्चा हो रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई थी, जिसमें प्रदेश प्रभारी जय पांडा और संगठन मंत्री सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया था।

Read Also: 300 यूनिट फ्री बिजली, लालडी बहन योजना से लेकर मंदिरों को सौगात.., दिल्ली फतेह करने के लिए BJP दे सकती है ये गारंटियां

Advertisement