नई दिल्ली। बीजेपी नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में बड़ी फूट देखने को मिली है। एनडीए के एक प्रमुख दल ने बड़ा ऐलान कर दिया है। जिससे बीजेपी के माथे की लकीरें बढ़ गई हैं।
बता दें कि बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है। नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ ने कहा है कि वो आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
केंद्र और बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी ‘हम’ के दिल्ली में अलग चुनाव लड़ने से भाजपा को नुकसान हो सकता है। मांझी की पार्टी के चुनाव लड़ने से बीजेपी के बिहार वाले वोटों में सेंध लग सकती है। मालूम हो कि दिल्ली में बिहार के लोगों की बड़ी आबादी है।
गौरतलब है कि फरवरी महीने में दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होंगे। फिलहाल चुनाव में AAP, बीजेपी और कांग्रेस मुख्य खिलाड़ी है। बताया जा रहा है कि इन तीनों दलों के बीच मुख्य मुकाबला होगा। हालांकि, हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी दिल्ली चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में है। 2015 के विधानसभा चुनाव में जहां AAP ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2020 के चुनाव में पार्टी को 70 में से 62 सीट पर जीत मिली। लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि पार्टी की राह मुश्किल होने वाली है।
वोटर कार्ड देखकर दिल्ली में कैश बांट रही BJP.., CM आतिशी ने चुनाव से पहले भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…