समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश तब ही बचेगा जब भाजपा को सत्ता से हटाया जाएगा। यही कारण है कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी पार्टियां पूरे दम ख़म के साथ मैदान में उतर चुकी है। खासकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। आप का इरादा जहां सत्ता में वापसी पर है तो भाजपा किसी भी कीमत पर दिल्ली की गद्दी हासिल करना चाहती है। आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए इंडिया ब्लॉक भी कांग्रेस को छोड़कर केजरीवाल को समर्थन दिया है। इसी बीच अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है।
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश तब ही बचेगा जब भाजपा को सत्ता से हटाया जाएगा। यही कारण है कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है। हमारी पार्टी आप को पूरा सहयोग देकर आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी। दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी को ही लेकर आना।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नेताओं ने ऐलान किया कि वो दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देंगे। अखिलेश यादव ने तो साफ़ शब्दों में कहा है कि दिल्ली में भाजपा को केजरीवाल ही हरा सकते हैं। कांग्रेस अभी इस स्थिति में नहीं है। इस कारण हम आप को समर्थन देंगे। वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा कि वो चाहते हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बने। महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ उतरे उद्धव ठाकरे गुट ने भी AAP को समर्थन दिया है।
13 जनवरी से दिल्ली के दंगल में उतरेगी कांग्रेस, केजरीवाल के गढ़ में गरजेंगे राहुल