महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आइए जानते हैं कि आदित्य ने क्या कहा है...
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। इस बीच दिल्ली की तीनों बड़ी पार्टी- AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है।
इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आइए जानते हैं कि आदित्य ने क्या कहा है…
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल ने काफी काम किया है। दिल्ली की जनता को केजरीवाल को जिताना चाहिए। मालूम हो कि इससे पहले शिवसेना UBT के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी यही बात की थी।
बता दें कि इंडिया गठबंधन ने ही कांग्रेस को ठेंगा दिखा दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नेताओं ने ऐलान किया कि वो दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देंगे। अखिलेश यादव ने तो साफ़ शब्दों में कहा है कि दिल्ली में भाजपा को केजरीवाल ही हरा सकते हैं। कांग्रेस अभी इस स्थिति में नहीं है। इस कारण हम आप को समर्थन देंगे।
वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा कि वो चाहते हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बने। महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ उतरे उद्धव ठाकरे गुट ने भी AAP को समर्थन दिया है।
दिल्ली चुनाव: इन 5 सीटों पर AAP को जोरदार टक्कर देगी AIMIM, ओवैसी ने बनाया धांसू प्लान!