बांसुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अभी तक इमामों और मौलवियों की समस्याओं को हल नहीं किया है, इस बीच वो नई तरह की तुष्टिकरण वाली राजनीति लेकर आ गए हैं।
दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट के नाम से 1645 नए मकान बने हैं। इन मकानों का निर्माण डीडीए ने किया है। जानकारी के मुताबिक नए साल के अवसर पर 3 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन घरों की चाबी झुग्गियों में रह रहे लोगों को देंगे।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज मैं अपनी पत्नी के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ करूंगा। सीएम आतिशी करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इस योजना का शुभारंभ करेंगी।
एलजी वीके सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा कि यह बहुत ही आपत्तिजनक है कि अरविंद केजरीवाल जी ने सीएम आतिशी को अस्थाई मुख्यमंत्री कहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का यह बयान ना सिर्फ आतिशी का अपमान है बल्कि भारत की राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के तौर पर मेरा भी अपमान है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने एक और बड़ा ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारी- ग्रंथी योजना लागू करने की बात कही है। केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारियों हर महीने 18000 रुपए देने का वादा किया है।
दिल्ली की एक कॉलोनी की छात्रा ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह 9वीं क्लास की छात्रा है। वह छुट्टियों में वह गाजियाबाद के लोनी में अपने ताई के घर जाती थी। वहां उसके भाई ने उसके साथ रेप किया।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश एलजी ने दिए हैं। इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने और चुनाव बाद 2100 रुपये देने की बात कही गई थी. सरकार के अधिकारी कह रहे हैं कि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है. अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि वह महिलाओं को पैसे देंगे. जानें क्या है पूरा मामला.
अजित पवार ने दिल्ली में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इन 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है-
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग रहा है कि आप से नजदीकी का मतलब है अपनी जमीन को अरविंद केजरीवाल को मुफ्त में देना. उधर आप चाहती है कि कांग्रेस नरम रुख अपनाये लेकिन कांग्रेस नेता अजय माकन व संदीप दीक्षित किसी भी सूरत में केजरीवाल को बख्शने मूड में नहीं हैं और कांग्रेस की तरफ से बागडोर संभालते हुए संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को निकम्मा कह दिया है.
बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है। नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' ने कहा है कि वो आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी।