West Bengal By Election: कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजनीति में इस वक्त उपचुनाव (West Bengal By Election) को लेकर सरगर्मियां बढ़ी हुई है. इसी बीच कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की भतीजी सायरा हलीम को बालीगंज विधानसभा के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. सायरा का चुनावी मुकाबला पूर्व केंद्रीय […]
कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजनीति में इस वक्त उपचुनाव (West Bengal By Election) को लेकर सरगर्मियां बढ़ी हुई है. इसी बीच कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की भतीजी सायरा हलीम को बालीगंज विधानसभा के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. सायरा का चुनावी मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीएमसी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो से होगा.
बात दे कि सायरा हलीम ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद मीडिया से बात करते हुए सायरा ने कहा कि मेरी पहचान को परिवार की पहचान के साथ जोड़ना गलत होगा. मेरी पारिवारिक पहचान आकस्मिक है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे अपने अंकल और पिता पर गर्व है. समाज के लिए किए अपने कामों का जिक्र करते हुए सायरा ने कहा कि मैंने हमेशा लोगों के हित के लिए काम किया है, फिर चाहे वो सीएए और एनआरसी आंदोलनों में हिस्सा लेना हो या फिर रक्तदान के लिए चलाए जा रहे अपने पति के कैंप में मदद करना हो. बालीगंज की जनता मुझे अच्छे से जानती है कि मैं अपनी विचारधारा कभी नहीं बदलूंगी.
बालीगंज विधानसभा उपचुनाव की लड़ाई अब रोमांचक हो गई है. पूर्व मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन से खाली हुई इस विधानसभा सीट पर टीएमसी पार्टी की ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियों उम्मीदवार है और अब सीपीआई की ओर से सायरा के प्रत्याशी बनने के बाद चुनावी घमासान और बढ़ने के आसार है. बता दे कि बाबुल सुप्रियों पहले भाजपा से सांसद थे लेकिन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद वे राज्य में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई आसनसोल सीट से टीएमसी से मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि बालीगंज विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने अभी अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।