हरियाणा की कैथल सीट पर फंस गई कांग्रेस, रणदीप सुरजेवाला या बेटा आदित्य किसे मिलेगा टिकट

हरियाणा की कैथल सीट पर फंस गई कांग्रेस, रणदीप सुरजेवाला या बेटा आदित्य किसे मिलेगा टिकट Congress stuck on Haryana's Kaithal seat, who will get the ticket Randeep Surjewala or son Aditya?

Advertisement
हरियाणा की कैथल सीट पर फंस गई कांग्रेस, रणदीप सुरजेवाला या बेटा आदित्य किसे मिलेगा टिकट

Shikha Pandey

  • August 28, 2024 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आज हम आपको हरियाणा के कैथल विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. हरियाणा का कैथल एक विधानसभा क्षेत्र है. यह कैथल जिले के तहत आता है. बता दें 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लीला राम ने कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला को 1246 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. कैथल विधानसभा सीट को रणदीप सुरेजवाला का गढ़ माना जाता है लेकिन 2019 के चुनाव में बीजेपी इस सीट को भेदने में सफल रही थी. बीजेपी ने कांग्रेस के कद्दावर नेता रणदीप सुरजेवाला को हराया था.अब 2024 के विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका हैं. अब जनता को तय करना है कि वह इस सीट से किसे विजयी बनाती है. बता दें कैथल समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है

बाप या बेटे कांग्रेस किसे देगी टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की ऐलान होने के बावजूद कैथल विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कार्यकर्ता असमंजस में हैं कि क्या रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल से चुनाव लड़ेंगे या वह राज्यसभा में ही रहेंगे.वहीं कई लोगों को यह भी लग रहा है कि उनके बेटे आदित्य सुरजेवाला की लॉन्चिंग भी हो सकती है. कैथल विधानसभा सीट से सबसे पहले रणदीप सुरेजवाला के पिता शमशेर सिंह सुरेजवाला ने 2005 में चुनाव लड़ा था. उसके बाद उनके बेटे रणदीप सुरेजवाला ने चुनाव लड़े थे. अब संभावना है कि उनके बेटे आदित्य कैथल से विधानसभा चुनाव लड़ सकते है. इस पर राज्यसभा सांसद सुरेजवाला बोले कि कांग्रेस हाईकमान जो फैसला करेंगे.वह उन्हें स्वीकार्य होगा.

 

 

कैथल विधानसभा सीट का इतिहास

कैथल विधानसभा सीट पर अबतक 13 बार चुनाव हुए है. कैथल सीट पर कांग्रेस ने 6 बार जीत हासिल किया है. वहीं बीजेपी ने 2019 में पहली बार कैथल सीट पर जीत हासिल की है. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल ने एक बार जीता था .वही समता पार्टी के चरण दास ने 1996 में जीत हासिल किया था. निर्दलीय उम्मीदवार ने दो बार जीत दर्ज की थी. जनता पार्टी और लोकदल ने भी एक -एक बार कैथल सीट पर जीत हासिल किया था.

जातीय समीकरण

कैथल समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के चुनाव में यहां कुल 2138841 मतदाता थे. कैथल में अनुसूचित जाति की संख्या लगभग 40,942 है जो 2011 की जनगणना के मुताबिक लगभग 20.14% है. वहीं ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 102,274 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 50.31% है. इसके अलावा शहरी मतदाताओं की संख्या करीब 101,013है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 49.69% है. यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 0 है .

2019 चुनाव परिणाम

कैथल विधानसभा सीट पर 2019 में बीजेपी ने कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को मात दिया था. उन्हें 72,664 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 45.79% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला थे उन्हें 71,418 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 45.00% था .वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के रामफल मलिक थे उन्हें करीब 6,358 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 4.01% है.

 

Advertisement