September 19, 2024
  • होम
  • भाजपा ने हरियाणा में 3 उम्मीदवारों की जारी की आखिरी लिस्ट, इस नेता का टिकट कटा

भाजपा ने हरियाणा में 3 उम्मीदवारों की जारी की आखिरी लिस्ट, इस नेता का टिकट कटा

  • WRITTEN BY: Shweta Rajput
  • LAST UPDATED : September 12, 2024, 7:48 am IST

नई दिल्ली: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है। इस लिस्ट के अनुसार महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव, सिरसा से रोहताश जांगड़ा और फरीदाबाद एनआईटी से सतीश फागना को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

जारी हुई तीसरी लिस्ट

बुधवार देर रात बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी और फाइनल लिस्ट को जारी कर दिया है। महेंद्रगढ़ से अपने दिग्गज नेता राम बिलास शर्मा का भाजपा ने टिकट काट दिया है। बीजेपी ने इस लिस्ट के साथ 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को लेकर घोषणा कर दी है। कंवर सिंह यादव को बीजेपी ने महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि, एक दिन पहले ही राम विलास शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। रोहताश जांगड़ा को बीजेपी ने सिरसा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसके अलावा भाजपा ने सतीश फागना को फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में आने का मौका दिया है। बीजेपी के सहयोगी गोपाल कांडा सिरसा का प्रतिनिधित्व वर्तमान में कर रहे हैं। गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी के चीफ हैं।

पूर्व अध्यक्ष रामविलास शर्मा का टिकट कटा

आपको बता दें कि राम विलास शर्मा पार्टी का एक प्रमुख ब्राह्मण चेहरा हैं। 2014 और 2019 के बीच राम विलास शर्मा एमएल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री भी थे। हालांकि वह 2019 का विधानसभा चुनाव हार गए थे। हरियाणा इकाई के अध्यक्ष के रूप में भी राम विलास शर्मा ने काम किया है। अपने कुछ मौजूदा विधायकों का कुछ मंत्रियों सहित बीजेपी ने टिकट काटा है। मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट बीजेपी ने जारी की थी। इस लिस्ट के अनुसार दो मंत्रियों को टिकट काट दिया गया था। अब पिहोवा सीट से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। बीजेपी ने 4 सितंबर को घोषित हुई अपनी लिस्ट में पिहोवा सीट के लिए कमलजीत सिंह अजराना को चुनावी मैदान में उतारा है। परंतु दूसरी सूची में कमलजीत सिंह अजराना की जगह जय भगवान शर्मा को शामिल कर लिया। बता दें कि बीजेपी के विधानसभा चुनाव के लिए नायब सिंह सैनी इस समय मुख्यमंत्री पद के चेहरे हैं। 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके साथ ही 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।

 Also Read…

हरियाणा: भाजपा ने आखिरी लिस्ट जारी की, पूर्व अध्यक्ष रामविलास शर्मा का टिकट कटा, कांडा को किनारे लगाया

ग्लोइंग और बेदाग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये असरदार स्किन केयर टिप्स

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन