• होम
  • चुनाव
  • हमेशा मुस्लिमों के साथ रहेंगे हम…वक्फ के खिलाफ सड़क पर उतरे तेजस्वी-लालू, बोले किसी कीमत पर नहीं लागू नहीं होने देंगे

हमेशा मुस्लिमों के साथ रहेंगे हम…वक्फ के खिलाफ सड़क पर उतरे तेजस्वी-लालू, बोले किसी कीमत पर नहीं लागू नहीं होने देंगे

वक्फ संशोधन बिल को लेकर राजधानी पटना में मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन को राजद का साथ मिल गया है। बुधवार को मुस्लिम पर्सनल बोर्ड समेत दूसरे मुस्लिम संगठन सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया।

Tejashwi-Lalu
inkhbar News
  • March 26, 2025 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

पटना। वक्फ संशोधन बिल को लेकर राजधानी पटना में मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन को राजद का साथ मिल गया है। बुधवार को मुस्लिम पर्सनल बोर्ड समेत दूसरे मुस्लिम संगठन सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। राजद ने भी धरना स्थल पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया है। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव खुद धरना स्थल पर डट गए हैं। दोनों नेताओं ने साथ में मंच साझा किया।

हमेशा मुस्लिमों के साथ

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बिल के खिलाफ सभी को खड़ा होना होगा। कुछ पार्टियां सत्ता के लालच में इस बिल का समर्थन कर रही हैं। आरजेडी हमेशा इस लड़ाई में मुस्लिम समुदाय के साथ खड़ी है। यह बिल देश को तोड़ने की साजिश है। लोकतंत्र और भाईचारे को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

मस्जिदें और दरगाहें खतरे में

मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि इस बिल से उनकी मस्जिदें और दरगाहें खतरे में पड़ जाएंगी। वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम संगठन पहले ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर चुके हैं और अब वे पटना पहुंचे हैं। पटना में मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन इसलिए अहम है क्योंकि बिहार में चुनाव होने वाले हैं। अब यहीं से महाधरना शुरू किया जा रहा।

Tags

bihar news