• होम
  • चुनाव
  • शिक्षिका का शिक्षक से था रिश्ता! प्रिंसिपल भी बनाना चाहते थे संबंध, लेकिन शिक्षक बना रोड़ा, हटाने के लिए रची साजिश, करवा दी हत्या!

शिक्षिका का शिक्षक से था रिश्ता! प्रिंसिपल भी बनाना चाहते थे संबंध, लेकिन शिक्षक बना रोड़ा, हटाने के लिए रची साजिश, करवा दी हत्या!

दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान में 28 जनवरी को शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या लव ट्राएंगल के चलते हुई थी। शिक्षक और प्रिंसिपल, दोनों का ही स्कूल की एक महिला शिक्षिका के साथ अफेयर चल रहा था। प्रिंसिपल ने शिक्षक को सुपारी देकर मरवा दिया।

Teache Principal Love angle
inkhbar News
  • March 26, 2025 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में हुए शिक्षक हत्याकांड को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या पैसों के लेन-देन और निजी रंजिश के कारण की गई थी।

कैसे हुई थी हत्या?

28 जनवरी 2025 को शिक्षक रामाश्रय यादव अपनी महिला सहकर्मी के साथ बुलेट से स्कूल जा रहे थे। तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था। लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।

पुलिस की कार्रवाई

बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र ने जानकारी दी कि इस मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य रामचंद्र पासवान, सहायक शिक्षक शंभू चौधरी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टे, चार गोलियां और छह मोबाइल बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि इस हत्या की साजिश के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। इसमें से 50 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे, जबकि बाकी रकम हत्या के बाद देने की बात तय हुई थी।

क्या था हत्या का कारण?

जांच में पता चला कि शिक्षक रामाश्रय यादव का एक शिक्षिका से नजदीकी संबंध था, जिससे स्कूल के प्रधानाचार्य नाराज थे। बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य खुद भी उस शिक्षिका पर आकर्षित थे। इसके अलावा, हत्या के पीछे जमीन विवाद भी एक प्रमुख कारण था। आरोपी रंजन यादव और मृतक शिक्षक के बीच 2022 से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

साजिश में कौन-कौन शामिल?

पुलिस के अनुसार, इस हत्या की साजिश रंजन यादव ने रची थी। उसे हत्या की सुपारी हीरा यादव ने दी थी, जो शिक्षक की दिनचर्या पर नजर रख रहा था। वारदात को अंजाम देने के लिए मुकेश और रंजन को जिम्मेदारी दी गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में तीन सहरसा, एक सुपौल और तीन दरभंगा जिले के रहने वाले हैं।

अगली कार्रवाई क्या होगी?

पुलिस अब इस मामले में और जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि घटना से जुड़े और भी लोगों की भूमिका स्पष्ट हो सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जाएगा।

Read Also: आरा रेलवे स्टेशन पर खेला गया खूनी खेल, सनकी आशिक ने बाप-बेटी को गोली मारकर खुद को भी किया शूट, Video देखकर कांपा बिहार