पटना। पूर्व आईपीएस अधिकारी और पटना महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का कल निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरा बिहार शोक में डूब गया। देश-दुनिया के कई दिग्गजों ने किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि दी। दिल का दौरा पड़ने के बाद किशोर कुणाल को महावीर वात्सल्य अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आचार्य किशोर का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे हाजीपुर के कोनहारा घाट पर किया जाएगा।
इससे पहले रविवार को किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर उनके निजी आवास पर रखा गया था। आचार्य किशोर कुणाल के आवास पर कई बड़े नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह भी देर रात किशोर कुणाल के आवास पर पहुंचे। किशोर कुणाल के अंतिम दर्शन के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी देर रात पहुंचे, जहां उन्होंने किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि दी।
सीएम नीतीश ने आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर दुख जताया। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे, राजद नेता मृत्युंजय तिवारी, पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर, मंत्री जमा खान और मंत्री सुमित सिंह आचार्य किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। किशोर कुणाल मंत्री अशोक चौधरी के समधी थे। किशोर कुणाल की बहू समस्तीपुर की सांसद हैं। किशोर कुणाल को चाहने वाले लोगों ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
किशोर कुणाल की अंतिम यात्रा आज सुबह 9 बजे उनके निजी आवास से निकाली जाएगी। अंतिम यात्रा गौशाला रोड, सदाकत आश्रम, कुर्जी से शुरू होकर राजीव नगर, अटल पथ, 5. पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर (सुबह 10:00 बजे), गांधी मैदान, मरीन ड्राइव, गायघाट, गांधी सेतु होते हुए कोनहारा घाट हाजीपुर पहुंचेगी, जहां करीब 11:00 बजे आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और नोबल पुरस्कार विजेता जिमी कार्टर का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
आज इन राशियों को मिलने वाली है बड़ी सफलता, पैसों से भर जाएगी तिजोरी, लव लाइफ में भी होंगे ये बदलाव
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…