Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • ओवैसी और प्राशांत किशोर में हुई टक्कर, जनता को था परिणाम का इंताजार फिर हुआ खेला

ओवैसी और प्राशांत किशोर में हुई टक्कर, जनता को था परिणाम का इंताजार फिर हुआ खेला

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं. AIMIM और जन सुराज का एक भी उम्मीदवार नहीं जीता. आइये जानते हैं उनके उम्मीदवारों को कितने वोट मिले हैं? इमामगंज से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार जीतेंद्र पासवान को 37103 वोट मिले. इमामगंज से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार जीतेंद्र पासवान को 37103 वोट मिले. बेलागंज सीट से उम्मीदवार मोहम्मद अमजद को 17,285 वोट मिले.

Advertisement
Owaisi and Prashant Kishore between There was a clash the public was waiting for the result then it played out again by election imamganj ramgarh tarari belaganj votes
  • November 23, 2024 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने जीत हासिल कर ली है. ‘इंडिया’ गठबंधन हार गया है. इसके साथ ही प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं. AIMIM और जन सुराज का एक भी उम्मीदवार नहीं जीता. आइये जानते हैं उनके उम्मीदवारों को कितने वोट मिले हैं? इमामगंज से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार जीतेंद्र पासवान को 37103 वोट मिले.

 

चौथे स्थान पर रहे

 

इमामगंज से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार जीतेंद्र पासवान को 37103 वोट मिले. बेलागंज सीट से उम्मीदवार मोहम्मद अमजद को 17,285 वोट मिले. रामगढ़ सीट से उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह को 6,513 वोट मिले. इसके साथ ही तरारी सीट से किरण सिंह 5622 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं. बेलागंज सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार मो. जामिन अली हसन को 3533 वोट मिले. इसके साथ ही वह चौथे स्थान पर रहे.

 

7493 वोट मिले

 

इमामगंज सीट से AIMIM प्रत्याशी कंचन पासवान को 7493 वोट मिले. इसके साथ ही वह चौथे स्थान पर रहे. आपको बता दें कि बिहार की इन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. वहीं उपचुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ एनडीए, विपक्षी महागठबंधन और नवगठित जन सुराज पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

 

ये भी पढ़ें: Kiss करने पर इस देश में लगी रोक, मजनू हुए मायूस, चुंबन का नाम सुनकर चिढ़ जाते हैं युवा!

Advertisement