पटना: बिहार में एक तरफ नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर श्रेय की राजनीति चल रही है तो दूसरी तरफ बड़े-बड़े बयान देकर कयास लगाए जा रहे हैं. पिछले बुधवार (20 नवंबर) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में 1,14,138 नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देकर नियुक्ति पत्र वितरित किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से पांचवीं बार कहा कि उनसे गलती हो गयी, अब वे इधर-उधर नहीं जायेंगे. नीतीश कुमार जब भी गलती होने की बात कहकर इधर-उधर नहीं जाने की बात करते हैं तो बिहार का सियासी पारा चढ़ जाता है. अब इसे लेकर राजद ने बड़ा दावा किया है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने गुरुवार (21 नवंबर) को पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. भाई वीरेंद्र ने कहा है कि अभी इंतजार करो, देखते हैं अगले महीने बिहार में क्या होगा.
भारत का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब देश के दो अहम राज्यों (झारखंड और महाराष्ट्र) के चुनाव नतीजे आए हैं. वहीं, बिहार में भी नतीजे चार तिमाहियों पर आधारित हैं. अब भाई शाहिद ने एक बयान देकर इंटरैक्टिव गेम खेलने का दावा किया है. आपको बता दें कि बिहार की राजनीति में कई विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी छोड़ने का दबाव बना रही है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर मंच से माफी मांगते नजर आ रहे हैं. अब आने वाला वक्त ही तय करेगा कि भाई वीरेंद्र के इस दावे में कितनी सच्चाई है. बहरहाल, नीतीश कुमार की राजनीतिक शैली और उनके बयानों पर उठे कई सवालों पर भाई वीरेंद्र ने जो बयान दिया है, उससे राजनीतिक हलचल जरूर तेज होगी.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव बीच मजलिस में पत्रकार पर भड़के, जर्नलिस्ट ने पूछा ऐसा सवाल छूट गये पसीने!
बुधवार को गृह मंत्री शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।…
वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. जहां हैदराबाद के एक…
बिहार के हाजीपुर से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां पर राजद विधायक मुकेश…
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में आए मेहमान फूड स्टॉल के पास…
21 दिसंबर को ढाका में राहत फतेह अली खान का एक प्रमुख कार्यक्रम हुआ, जिसका…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ को रस्सी से बांधकर हाथी के…