Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • नीतीश कुमार थक चुके हैं, आखिर तेजस्वी को ऐसा क्या मालुम हुआ, जो बोल दी इतनी बड़ी बात

नीतीश कुमार थक चुके हैं, आखिर तेजस्वी को ऐसा क्या मालुम हुआ, जो बोल दी इतनी बड़ी बात

मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए बिना नाम लिए प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोगों ने राजनीति के नाम पर बीपीएससी आंदोलन को हाईजैक कर लिया है. इस घटना के कारण छात्रों पर एफआईआर दर्ज की गई, उन पर लाठीचार्ज किया गया और वे जेल गये।

Advertisement
Nitish Kumar is tired, what did Tejashwi yadav know that he said such a big thing_
  • January 7, 2025 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

पटना: मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए बिना नाम लिए प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोगों ने राजनीति के नाम पर बीपीएससी आंदोलन को हाईजैक कर लिया है. इस घटना के कारण छात्रों पर एफआईआर दर्ज की गई, उन पर लाठीचार्ज किया गया और वे जेल गये। अगर श्रेय लेना होता तो गांधी मैदान भर देते, लेकिन छात्रों ने आंदोलन को राजनीति से दूर रखने की बात की थी. हमने छात्रों की समस्याओं को लेकर दो बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

अपने पिता को समझाया

तेजस्वी ने पिता लालू यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से साथ आने का निमंत्रण देने के सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैंने अपने पिता को समझाया है. मुख्यमंत्री थक गये हैं. सेवानिवृत्त अधिकारियों के सहारे सरकार चल रही है. यह उन्नति की नहीं बल्कि अवनति की यात्रा है। इसमें बिहार 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च कर रहा है. बिहार एक गरीब राज्य है. ये पैसा कहां से आएगा? इतना पैसा खर्च करने के बाद भी वे जनता से बात नहीं करते. वह अपने कुछ ट्रेंड अफसरों से ही बात करते हैं. उन्हें बोलने की इजाजत नहीं है.

खेल के तहत नौकरियां दीं

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जब उनकी सरकार बनी तो वो मीडिया के साथ-साथ जनता से भी बात करते थे. हमारी सरकार के दौरान कभी कोई पेपर लीक नहीं हुआ, इसे हटाने के बाद ही ऐसा हो रहा है।’ नीतीश कुमार के शासनकाल में शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे थे और उन्हें पीटा जा रहा था. हमने उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया. सरकार को पता ही नहीं कि आईटी नीति, पर्यटन नीति और खेल नीति क्या है. हमने ये सब शुरू किया और खेल के तहत नौकरियां दीं.

खेल का भी महत्व है

वहीं अब लोगों को पता चल गया है कि बिहार में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी महत्व है. राजद नेता ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक हमारा बिहार काफी पिछड़ा है और हमारी सरकार बनी तो हर क्षेत्र में महिलाओं को ‘माई बहिन योजना’ के तहत सम्मान दिया जाएगा. 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. वृद्धावस्था पेंशन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाई जाएगी।

 

ये भी पढ़ें: यूपी में 50 हजार गायें रोज कट रहीं, अखिलेश यादव ने खोली पोल

Advertisement