राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को ऑफर दिया जा चुका है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने पिछले दिनों कहा था कि नीतीश कुमार अगर महागठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत है।
पटना/नई दिल्ली। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से पलटी मारने की चर्चा तेज है। पटना और दिल्ली के सियासी गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, RJD और कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से JDU के किसी नेता ने फिर से पाला बदलने जैसा बयान नहीं दिया है।
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को ऑफर दिया जा चुका है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने पिछले दिनों कहा था कि नीतीश कुमार अगर महागठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत है। भाई वीरेंद्र के अलावा कई और राजद नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार को अब बीजेपी का साथ छोड़कर विपक्ष के साथ चले आना चाहिए।
उधर, पटना में चल रही चर्चाओं के बीच दिल्ली में स्थित भाजपा आलाकमान चौकन्ना हो गया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के बड़े नेताओं ने जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत शुरू कर दी है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो फिलहाल बिहार में किसी भी तरह के बड़े सियासी फेरबदल की संभावना नहीं नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार कुछ मुद्दों को लेकर बीजेपी से नाराज जरूर चल रहे हैं, लेकिन वो फिर से पाला बदलेंगे इसकी संभावना बिल्कुल नहीं है। मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों में नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि वो अब कहीं नहीं जाएंगे। NDA में ही रहेंगे।
ओम प्रकाश राजभर ने गठबंधन पर कह दी ये बात, दिल्ली-बिहार में अगर सहमति नहीं बनी तो हो जायेगा खेला