पटना। बिहार में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। यहां पर चार जिलों में 13 लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान चली गई है। वज्रपात की इन घटनाओं से लोगों की दिलों में डर बैठ गया है। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आसमानी बिजली से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

इन जिलों में हुई लोगों की मौत

बता दें कि अब तक बिहार के 4 जिलों में आकाशीय बिजली की वजह से कुल 13 लोगों की जान गई है। वज्रपात की घटनाओं की वजह से बेगूसराय में 5, दरभंगा में 4, मधुबनी में 3 और समस्तीपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

CM ने किया मुआवजे का ऐलान

वज्रपात की वजह से 13 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसे लेकर एक बयान जारी किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल रूप से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी बार-बार लगा रहे बिहार का चक्कर, क्या अलग होंगे RJD और Congress के रास्ते? क्या हैं मायने