पटना: बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह किसी चल रहे केस को लेकर नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, समस्तीपुर जिले की विभूतिपुर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके रामबालक सिंह कुशवाहा ने 18 नवंबर की देर रात एक मंदिर में अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी कर ली. पूर्व विधायक की शादी की खबर सुनने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
रामबालक सिंह कुशवाहा ने सोमवार की देर रात बेगूसराय के गढ़पुरा स्थित बाबा हरि गिरि धाम मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दूसरी बार शादी की। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी सीताराम सिंह की 31 वर्षीय बेटी रवीना कुमारी को अपना नया जीवन साथी चुना. शादी के लिए मंदिर में दिए गए सर्टिफिकेट के मुताबिक उन्होंने अपनी उम्र 49 साल बताई है. पूर्व जेडीयू विधायक रामबालक सिंह की पहली पत्नी आशा रानी का निधन 16 अक्टूबर 2022 को हो गया था. आशा रानी शिवनाथपुर की मुखिया थीं और मुखिया संघ की ब्लॉक अध्यक्ष भी थीं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव को देखते हुए पूर्व विधायक रामबालक सिंह एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं.
उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसका असर उनकी छवि पर पड़ रहा है.राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पूर्व विधायक रामबालक सिंह को अपना राजनीतिक दबदबा कायम रखने के लिए एक मजबूत उत्तराधिकारी की जरूरत थी. ऐसे में उनकी दूसरी पत्नी रवीना आने वाले दिनों में राजनीतिक मैदान में उतर सकती हैं. हालांकि रामबालक सिंह विभूतिपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं. वहीं इस क्षेत्र में उनकी मजबूत दावेदारी मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: लड़कियों को देखकर मचला इस नेता का दिल, फिर दोनों में हुआ कुछ ऐसा… वीडियो वायरल
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…