Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • INDIA गठबंधन को हराने में इस नेता का हाथ, उपचुनाव में नहीं मार पाई बाजी, NDA बम बम

INDIA गठबंधन को हराने में इस नेता का हाथ, उपचुनाव में नहीं मार पाई बाजी, NDA बम बम

बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार दोपहर घोषित किए गए, जिसके तहत सभी सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. वहीं नतीजों के बाद 'इंडिया' गठबंधन और प्रशांत किशोर की पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रशांत किशोर की पार्टी चारों सीटों पर दूसरे स्थान पर भी नहीं रही.

Advertisement
INDIA alliance had a defeating This leader could not win in the by-elections, NDA bomb bomb
  • November 23, 2024 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार दोपहर को आ गये. इसके तहत सभी सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. वहीं नतीजों के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन और प्रशांत किशोर की पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रशांत किशोर की पार्टी चारों सीटों पर दूसरे स्थान पर भी नहीं रही.


वोट भी नहीं मिल सके

इमामगंज और बेलागंज में जन सुराज तीसरे नंबर पर रहे, लेकिन रामगढ़ और तरारी सीट पर जन सुराज को 10 हजार वोट भी नहीं मिल सके. वहीं जन सुराज के इलिनोइस मैदान में उतरने से सबसे ज्यादा नुकसान ‘इंडिया’ गठबंधन को हुआ है. इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की उम्मीदवार दीपा कुमारी ने जीत हासिल की. दीपा को 53,435 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार रोशन कुमार को 47,490 वोट मिले। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार जीतेंद्र पासवान को 37,103 वोट मिले.

जीत हासिल की

बेलागंज सीट पर आखिरी चरण की गिनती के बाद जेडीयू उम्मीदवार मनोरमा देवी 73334 वोट हासिल कर जीत हासिल करने में कामयाब रहीं. इस सीट पर विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह को 51,943 वोट मिले और तीसरे स्थान पर रहे जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद अमजद को 17,285 वोट मिले. रामगढ़ में बीजेपी के अशोक कुमार सिंह 62257 वोट पाकर जीते. दूसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार यादव को 60,895 वोट और तीसरे स्थान पर रहे जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह को 6,513 वोट मिले.

 

पहले स्थान पर रहे

 

तरारी में आखिरी राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत 78755 वोट हासिल कर पहले स्थान पर रहे. विपक्षी महागठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एमएल) लिबरेशन के उम्मीदवार राजू यादव 68,143 वोट हासिल कर दूसरे और जन सुराज पार्टी की किरण सिंह 5,622 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं.

 

ये भी पढ़ें: मौलाना ने रचा साजिश, BJP को जिताने का था पूरा प्लान, चुनाव परिणाम आते ही हुआ पर्दाफाश!

Advertisement