जानकारी के मुताबिक सुदीप पांडे ने बुधवार की सुबह करीब 11 बजे अपनी आखिरी सांस ली। परिवारवालों ने बताया कि सुदीप का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। बता दें सुदीप एक एक्टर के साथ...
पटना/मुंबई। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बुधवार-15 जनवरी को बड़ा झटका लगा। मशहूर अभिनेता सुदीप पांडे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। बिहार के गया के रहने वाले सुदीप ने ने भोजपुरी के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। इसके अलावा वह कुछ वक्त के लिए राजनीति से भी जुड़े थे। सुदीप को बिहार टूरिस्म का ब्रांड अम्बेसडर भी बनाया गया था।
जानकारी के मुताबिक सुदीप पांडे ने बुधवार की सुबह करीब 11 बजे अपनी आखिरी सांस ली। परिवारवालों ने बताया कि सुदीप का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। बता दें सुदीप एक एक्टर के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी थे। इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक पार्टी एनसीपी भी ज्वॉइन की हुई थी।
जानकारी के मुताबिक सुदीप इस वक्त अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में भी काफी ज्यादा व्यस्त थे। वह ‘पारो पटना वाली’ के दूसरे भाग की शूटिंग में बिजी थे। सुदीप ने इसके साल 2019 में आई हिंदी फिल्म ‘वी फॉर विक्टर’ में भी काम किया था।
हिरासत में पप्पू यादव, बिहार बंद में बोले BPSC का राम नाम सत्य है, सड़कों पर आगजनी कर रहे समर्थक