नई दिल्लीः प्यारे पापा! मैं जिंदा लाश बन गई हूं.., यह शब्द है बिहार के सहरसा जिले में रहने वाली प्रिया के। नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर का प्रिया पत्र लिखकर घर से गायब हो गई। इस मामले में स्थानीय थाने में लड़की के पिता नीरज कुमार गुप्ता के आवेदन पर आठ नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उनकी बेटी प्रिया राज की शादी सहरसा जिला मुख्यालय के महावीर चौक निवासी चंदन गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता के साथ तय हुई थी। दोनों पक्षों के रिश्तेदारों द्वारा लड़का-लड़की देखने के बाद 15 लाख रुपये में शादी पर आपसी सहमति बनी थी। लेकिन दुल्हे ने शादी से मना कर दिया।
एफआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की रस्म की तिथि तय हुई। सात लाख रुपये अंगूठी, खाना, कपड़े और आभूषण पर खर्च हुए, लेकिन इसके बाद जब हम शादी की तारीख तय करने के लिए लड़के के पिता चंदन गुप्ता के पास गए तो वे आजकल बोलकर टालते रहे। इसके बाद पंचायत भी हुई। इसमें लड़के के पिता चंदन गुप्ता ने शादी के लिए समय लिया, लेकिन फिर मना कर दिया। उसके बाद शिवम गुप्ता, पूजा गुप्ता, सिमरन गुप्ता ने अपने मोबाइल से लड़की को गलत मैसेज भेजा और शादी से इनकार कर दिया। इससे उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान हो गई।
चिंता के कारण मेरी तबीयत भी खराब रहने लगी। इस तरह की घटना और उन लोगों द्वारा की जा रही प्रताड़ना और शोषण से परेशान मेरी बेटी ने पत्र लिखकर 13 दिसंबर की रात में बिना कुछ बताए घर से निकल गई। हम खोज रहे हैं। पता नहीं चल पा रहा है। संभव है कि इन लोगों की ऐसी गलतियों से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली हो।
पुलिस द्वारा बरामद किए गए पत्र में लापता लड़की प्रिया राज ने अपने पिता के प्रति प्यार जताया है और अपनी छोटी बहनों द्वारा उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने का जिक्र किया है। उसने अपनी मौत के लिए अपने होने वाले पति शिवम व उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया है। पत्र में साफ लिखा है कि जब से उसकी शादी टूटी है, वह काफी डिप्रेशन में रह रही है। हर पल उसके दिमाग में कुछ न कुछ चलता रहता है। मैं इतना सोचने लगी हूं कि कभी-कभी तो मुझे यह भी पता नहीं चलता कि मैं जिंदा भी हूं या नहीं। जब से मेरी शादी टूटी है, मेरे पिता की तबीयत भी दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। मैं यह सब बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं। इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रही हूं।
लड़की ने शादी में दिए गए तिलक व सगाई में खर्च हुए 15 लाख रुपये का भी जिक्र किया है। उसने अपने पिता से यह भी गुहार लगाई है कि छोटी रानी व मुस्कान को इतना सक्षम बना दें कि उन्हें कभी यह दिन न देखना पड़े। थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम ने कोसी तटबंध के किनारे नदी में रेस्क्यू अभियान चलाकर शव की खोजबीन की, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिला।
ये भी पढ़ेंः- 46 साल बाद संभल में पहले मिले महादेव, अब कुएं से निकली मां पार्वती की खंडित मूर्तियां
भारत के 38वें राष्ट्रीय खेलों में दो नए खेल मचाएंगे धमाल, CM धामी ने किया लॉन्च
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…