पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे पर सवाल उठाए हैं. राजद का कहना है कि मुख्यमंत्री 252 करोड़ रुपये का दुरुपयोग करने के लिए यात्रा पर जा रहे हैं. अब इस पर केंद्रीय मंत्री और एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजद को बोलने का अधिकार नहीं है. वह खुद भ्रष्ट हैं, चारा घोटाला किसके समय में हुआ, यह बताना होगा. राष्ट्रीय जनता दल को भ्रष्टाचार और धन के दुरुपयोग पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.
जब कांग्रेस ने कहा कि संविधान खतरे में है तो उन्होंने पूछा कि संविधान कहां खतरे में है. विपक्ष को समझ नहीं आ रहा कि जनता क्या चाहती है. अगर संविधान खतरे में होता तो जनता एनडीए गठबंधन को दो राज्यों में बड़ी जीत नहीं दिलाती. दरअसल, अगर संविधान खतरे में था तो वह साल 1975 में था. चिराग पासवान ने चेतन आनंद को जवाब देते हुए कहा कि हम जिंदा कौम हैं और बदला लिया जाएगा. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यहां कोई मरी हुई कौम नहीं है. भूल जाइए कि हम किसकी बात कर रहे हैं.
मेरी पार्टी के स्थापना दिवस पर एनडीए के सभी दलों के नेताओं, मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने बताया कि कौन सही है, कौन गलत है और कौन किसके साथ है. उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अगर कोई सबसे भ्रष्ट पार्टी है तो वह आम आदमी पार्टी है. उन्होंने कहा कि जितना भ्रष्टाचार उनकी पार्टी में हुआ, उतना कहीं और नहीं हुआ और यही कारण है कि उनके नेता जेल गए और उनके सबसे बड़े नेता भी जेल गए. दिल्ली की जनता जानती है कि क्या करना है और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आना तय है, क्योंकि जनता वहां की सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है.
ये भी पढ़ें: ओवैसी ने किया मोहन भागवत पर हमला, बच्चे-बहन पर किया पलटवार, PM मोदी-अमित शाह की खिंचाई
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…