पटना/नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव दिल्ली में है और सियासी पारा पटना का हाई है. नीतीश कुमार मौन साधे हुए यात्रा पर निकल गये हैं लेकिन उससे पहले राजद प्रमुख लालू यादव ने जो ऑफर दिया उस पर कुछ नहीं बोले. …तो इसे क्या माना जाए मौनं स्वीकृति लक्ष्णम. शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने इकरार और इनकार के बीच दबी बात को उजागर कर दिया है.
उन्होंने कहा है कि भाजपा की आदत है जो जो साथ होते हैं उनके साथ वह विश्वासघात करती है. यही बीजेपी का असली चेहरा है. अंदर की बात यह है कि भाजपा अब जेडीयू के 10 सांसदों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. यह बात जेडीयू प्रमुख और सीएम नीतीश कुमार को पता चल गई है. यही वजह है कि वह गुमसुम हैं, कुछ बोल नहीं रहे हैं.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा के लिए पार्टी तोड़ना एक नशा जैसा है. सबसे पहले वह मित्रों की पार्टी तोड़ती है, महाराष्ट्र में उनके साथ क्या हुआ, वही फार्मूला नीतीश कुमार पर आजमाने की तैयारी चल रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिवसेना यूबीटी को जितना तोड़ना था तोड़ चुके, अब तोड़ने के लिए बाजार में कौन बाकी है, ये सबको मालूम है.
उनके पास खबर है कि जनता दल यू के 10 सांसद बीजेपी तोड़ने की तैयारी में है इसीलिए नीतीश कुमार बहुत परेशान हैं. कुछ अलग निर्णय वो ले सकते हैं. आपको बता दें कि संजय राउत का बयान ऐसे समय पर आया है जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के लिए ऑफर दिया है. चतुर सुजान नीतीश कुमार ने इस पर उन्हें कोई जवाब नहीं दिया. माना जा रहा है कि वह मौके की तलाश में हैं और संभवत: मकर संक्रांति के बाद कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं.
Read Also-
नीतीश ने तेजस्वी से मिलाये हाथ तो कौन बैठेगा CM की कुर्सी पर, हट गया पर्दा!
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग में मारे गए शाहेदीन कुरेशी नाम के युवक…
देश में HMP वायरस के कुछ केस सामने आए हैं। इसपर हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा…
विनय हिरमेठ का जन्म 1991 में हुआ था। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉयस, अर्बाना-शैंपेन में पढ़ाई…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा देश की राजनीति में एक बड़ी चर्चा ये है कि…