पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल (यूनाइटेड) के तीन नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। तीनों नेता अब बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी- राजद में शामिल हो गए हैं। जेडीयू छोड़ने वाले तीनों नेताओं का नाम रामकृष्ण मंडल, दयानंद शर्मा और अविनाश राम शामिल हैं।
बता दें कि रामकृष्ण मंडल जदयू के प्रदेश महासचिव हैं। वहीं, दयानंद शर्मा जेडीयू के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश हैं। इसके अलावा अविनाश राम भी जेडीयू के बड़े नेता हैं। इन सभी नेताओं को राजद के वरिष्ठ प्रभाष कुमार ने पार्टी में शामिल कराया है।
तेजस्वी से की मुलाकात
राजद में शामिल होने के बाद रामकृष्ण मंडल, दयानंद शर्मा और अविनाश राम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राज्यसभा के सांसद संजय यादव से मुलाकात की है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों के हमारी पार्टी में शामिल होने से पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी।
तेजस्वी को CM बनाएंगे
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल होने के बाद रामकृष्ण मंडल, दयानंद शर्मा और अविनाश राम ने कहा कि बिहार के भविष्य को बचाना चाहते हैं। इसीलिए हम आने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे।
जानें कब में होंगे चुनाव
बता दें कि बिहार में साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होंगे। संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर और नवंबर के बीच में चुनाव कराए जा सकते हैं। पिछले चुनाव की बात करें तो 2020 में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस चुनाव में बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल की थी और सरकार बनाई थी।
यह भी पढ़ें-
बिहार किसी के बाप की जागीर नहीं”, बचौल के बयान पर आग बबूला हुए तेजस्वी, कहा तुम्हारे जैसे लोग…