लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सातों चरणों का मतदान किया जा चुका है, 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे, लेकिन नतीजों से पहले बीते दिन पाँचों चुनावी राज्यों के एग्जिट पोल सामने आए जिनके मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 250 सीटों का आंकड़ा छूते हुए प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने वाली है. अब इन एग्जिट पोल्स पर समाजवादी पार्टी (Akhilesh Yadav on Exit Polls) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि असल नतीजे तो 10 मार्च को आएंगे, और प्रदेश में वे ही सरकार बनाएंगे.
सपा की गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी सहयोगी दल समाजवदी पार्टी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि एग्जिट पोल कभी सही नहीं रहे हैं. 10 तारीख को उत्तर प्रदेश में सपा गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. उत्तर प्रदेश में सरकार समाजवादी पार्टी की ही बनने वाली है. 10 तारीख को सही नतीजे सामने होंगे. ओपी राजभर ने आगे भाजपा पर वार करते हुए कहा कि एग्जिट पोल हमेशा चाय की दुकानों पर होता है जहां बीजेपी के समर्थक रहते हैं.
इसी कड़ी में सपा के बाद अब बिहार की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी एग्जिट पोल पर तंज कसा है. जिस तरह से एग्जिट पोल में योगी आदित्यनाथ की सरकार की वापसी के अनुमान दिखाए गए हैं, उसपर तेजस्वी यादव ने तंज करते हुए कहा है कि बीजेपी को एग्जिट पोल में जीत के लड्डू का मजा लेने दीजिए.
बता दें कि बीते दिन हुए एग्जिट पोल और तमाम चैनलों द्वारा किए गए पोल्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश भाजपा की ही सरकार बनती नज़र आ रही है, जबकि एग्जिट पोल में समाजवादी पार्टी को 70-150 सीटें मिलती दिख रही हैं, लेकिन अब असल नतीजे क्या होंगे और प्रदेश में कौन सी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी 10 मार्च को ही पता चलेगा.
बिधूड़ी के बयान पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल बुरी तरह भड़क उठे…
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस…
हाल ही में ओडिशा के नयागढ़ जिले के एक जंगल में एक दुर्लभ मेलेनिस्टिक तेंदुए…
बांग्लादेश की लोअर कोर्ट के ये सभी 50 जज मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी…
Vijay Hazare Trophy 2024-25: वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक कुछ खास नहीं…
तेलंगाना के सूर्यापेट के रहने वाले क्रांति कुमार पनिकेरा ने अपनी जीभ से 1 मिनट…