Akhilesh Yadav on Exit Polls: एग्जिट पोल पर अखिलेश के तीखे बोल, कहा- 10 मार्च को नतीजे बताएंगे, सरकार तो हम ही बनाएंगे

Akhilesh Yadav on Exit Polls लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सातों चरणों का मतदान किया जा चुका है, 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे, लेकिन नतीजों से पहले बीते दिन पाँचों चुनावी राज्यों के एग्जिट पोल सामने आए जिनके मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 250 सीटों का आंकड़ा छूते हुए प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ […]

Advertisement
Akhilesh Yadav on Exit Polls: एग्जिट पोल पर अखिलेश के तीखे बोल, कहा- 10 मार्च को नतीजे बताएंगे, सरकार तो हम ही बनाएंगे

Aanchal Pandey

  • March 8, 2022 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Akhilesh Yadav on Exit Polls

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सातों चरणों का मतदान किया जा चुका है, 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे, लेकिन नतीजों से पहले बीते दिन पाँचों चुनावी राज्यों के एग्जिट पोल सामने आए जिनके मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 250 सीटों का आंकड़ा छूते हुए प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने वाली है. अब इन एग्जिट पोल्स पर समाजवादी पार्टी (Akhilesh Yadav on Exit Polls) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि असल नतीजे तो 10 मार्च को आएंगे, और प्रदेश में वे ही सरकार बनाएंगे.

एग्जिट पोल हमेशा गलत रहे हैं- ओपी राजभर

सपा की गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी सहयोगी दल समाजवदी पार्टी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि एग्जिट पोल कभी सही नहीं रहे हैं. 10 तारीख को उत्तर प्रदेश में सपा गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. उत्तर प्रदेश में सरकार समाजवादी पार्टी की ही बनने वाली है. 10 तारीख को सही नतीजे सामने होंगे. ओपी राजभर ने आगे भाजपा पर वार करते हुए कहा कि एग्जिट पोल हमेशा चाय की दुकानों पर होता है जहां बीजेपी के समर्थक रहते हैं.

तेजस्वी यादव ने भी किया तंज

इसी कड़ी में सपा के बाद अब बिहार की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी एग्जिट पोल पर तंज कसा है. जिस तरह से एग्जिट पोल में योगी आदित्यनाथ की सरकार की वापसी के अनुमान दिखाए गए हैं, उसपर तेजस्वी यादव ने तंज करते हुए कहा है कि बीजेपी को एग्जिट पोल में जीत के लड्डू का मजा लेने दीजिए.

बता दें कि बीते दिन हुए एग्जिट पोल और तमाम चैनलों द्वारा किए गए पोल्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश भाजपा की ही सरकार बनती नज़र आ रही है, जबकि एग्जिट पोल में समाजवादी पार्टी को 70-150 सीटें मिलती दिख रही हैं, लेकिन अब असल नतीजे क्या होंगे और प्रदेश में कौन सी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी 10 मार्च को ही पता चलेगा.

 

यह भी पढ़ें:

Advertisement