Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे: स्वरा भास्कर ने पति की हार का ठीकरा EVM पर फोड़ा, फहाद बोले EC जाऊंगा

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे: स्वरा भास्कर ने पति की हार का ठीकरा EVM पर फोड़ा, फहाद बोले EC जाऊंगा

स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा ने अपनी पति की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया और सोशल मीडिया पर अपने पति की एक फोटो शेयर की जो मिनटों में वायरल हो गया।

Advertisement
Swara Bhaskar Fahad
  • November 24, 2024 8:01 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव लड़ा था। स्वरा ने खुद भी अपने पति के लिए चुनाव प्रचार किया और जमकर वोट मांगे थे। लेकिन अभिनेत्री के पति और एनसीपी शरद पवार गुट के उम्मीदवार फहाद अहमद स्वरा की कोशिशों के बाद भी हार गए। अणुशक्ति नगर सीट से सना मलिक और फहाद आजमी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। शुरुआत में सना ने बढ़त बनाई थी, लेकिन बाद में फहाद ने वापसी की। लेकिन सना ने फिर बढ़त बनाई और स्वरा भास्कर के पति को 3387 वोटों से हराया।

स्वरा भास्कर ने की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा ने अपनी पति की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया और सोशल मीडिया पर अपने पति की एक फोटो शेयर की जो मिनटों में वायरल हो गया।

पति फहाद को कहा लीडर

अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद की हार की खबर मिलते ही इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में फहाद अपने मोबाइल फोन में देखते नजर आ रहे हैं जबकि एक महिला उनसे गले लगकर रोती नजर आ रही है। जबकि फहाद महिला के कंधे पर हाथ रखकर उसे सांत्वना देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा- ‘लीडर का मतलब लीडर होता है।’ स्वरा भास्कर के इस कैप्शन को उनके कमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।

स्वरा ने ईवीएम को ठहराया जिम्मेदार

इससे पहले स्वरा भास्कर ने अपने पति की हार के लिए ईवीएम मशीन को जिम्मेदार ठहराया था। एक्ट्रेस ने ट्वीट किया- ‘दिनभर वोटिंग के बावजूद ईवीएम मशीन 99% चार्ज कैसे हो सकता है? चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए.. अणुशक्ति नगर विधानसभा में 99% चार्ज मशीनें खुलते ही बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट कैसे मिलने लगे?’

हार के बाद फहाद ने कही ये बात

स्वरा भास्कर ने जहां ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया, वहीं फहाद ने कहा कि वे इस मामले को चुनाव आयोग तक ले जाएंगे। अहमद ने ट्वीट कर कहा- वे 17 राउंड तक आगे चल रहे थे। फहद का मुकाबला महाराष्ट्र के बड़े नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से था, लेकिन वे चुनाव हार गए।

Also Read- सारा मजमा लूट ले गए बीजेपी वाले! रिजल्ट में पीछे होते ही रोने लगे सपा के हाजी रिजवान

जेल से छूटे हेमंत ने सिर्फ 100 दिन में ऐसे पलटी झारखंड की बाजी, फेल हुए शिवराज-हिमंत!

Advertisement