UP Election Result लखनऊ, विधानसभा चुनाव का परिणाम (UP Election Result) आने के बाद से ही यूपी का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. एक न्यूज एजेंसी से बातचीत […]
लखनऊ, विधानसभा चुनाव का परिणाम (UP Election Result) आने के बाद से ही यूपी का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में राजभर ने विपक्षी दल कांग्रेस और बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वांचल की 122 सीटों पर बहुजन समाजवादी पार्टी ने जो उम्मीदवार दिए थे वो सभी भाजपा दफ्तर में तय किए गए थे. राजभर ने कांग्रेस पर भी चुनाव में भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया.
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम की हम समीक्षा कर रहे है. जो भी रिपोर्ट हमारी कमियां बताने वाली है उन पर हम काम करेंगे. राजभर ने आगे कहा कि सबको पता है कि इस चुनाव में बसपा और भाजपा के मेल हो गया था. जिसकी वजह से खेल हुआ. बसपा के टिकट वितरण पर सवाल खड़े करते हुए राजभर ने कहा कि अमित शाह ने अपने कमरे में बैठ कर जो भी टिकट तय किए मायावती ने उन्ही प्रत्याशियों को टिकट दिया.
चुनावी नतीजे आने के बाद पूर्व मंत्री और फाजिलनगर से सपा प्रत्याशी रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी चुनाव परिणाम आने के बाद कई सवाल उठाए थे. मौर्य ने ट्वीट कर चुनाव में ईवीएम की भूमिका पर कई सवाल खड़े किए थे. नतीजे आने के बाद से ही स्वामी मौर्य और सपा के अन्य नेता सपा को हराने के लिए भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगा रहे है।
गौरतलब है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 2017 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन करके लड़ा था. लेकिन इस बार के चुनाव में दोनों पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ हो गई और 2022 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा ने सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था. राजभर ने चुनावी रैलियों में भाजपा सरकार पर तीखें तंज कसे थे और मुख्यमंत्री योगी के बारे में भीख मांगने तक का जिक्र किया था।