Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव: BJP के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 38 विधायकों का कटा टिकट

गुजरात चुनाव: BJP के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 38 विधायकों का कटा टिकट

गुजरात चुनाव: अहमदाबाद। गुजरात की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने आज 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 38 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है, जिसमे कई बड़े मंत्री शामिल हैं। इन दिग्गजों को नहीं मिला टिकट बता दें कि बीजेपी ने इस बार कई दिग्गज नेताओं का टिकट […]

Advertisement
गुजरात चुनाव: BJP के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 38 विधायकों का कटा टिकट
  • November 10, 2022 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुजरात चुनाव:

अहमदाबाद। गुजरात की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने आज 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 38 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है, जिसमे कई बड़े मंत्री शामिल हैं।

इन दिग्गजों को नहीं मिला टिकट

बता दें कि बीजेपी ने इस बार कई दिग्गज नेताओं का टिकट काटा है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा, प्रदीप सिंह जडेजा, आरसी फलटू, कौशिक पटेल, सौरभ पटेल आदि का नाम शामिल हैं।

टिकट बंटवारो को लेकर हुई बैठक

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बुधवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई। यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता शामिल हुए। बैठक में गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों को लेकर मंथन हुआ।

2017 का विधानसभा चुनाव परिणाम

गुजरात के 33 जिलों में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए थे, जिसमें सत्तारूढ़ बीजेपी ने 49.05 प्रतिशत वोटों के साथ 99 सीटें और कांग्रेस ने 41.44 प्रतिशत वोटों के साथ 77 सीटें जीती थी। इसके साथ ही भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1 और निर्दलीय को 3 सीटें मिली थी।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement