Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gujarat Elections 2022: बगावत करने वाले 12 बीेजेपी नेताओं को किया गया सस्पेंड

Gujarat Elections 2022: बगावत करने वाले 12 बीेजेपी नेताओं को किया गया सस्पेंड

जामनगर. गुजरात में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में, सभी पार्टियों ने यहाँ अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरी है, जिसके बाद यहाँ त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने वाला है. भाजपा की बात करें तो भाजपा यहाँ बीते 27 सालों से सत्ता […]

Advertisement
  • November 22, 2022 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जामनगर. गुजरात में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में, सभी पार्टियों ने यहाँ अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरी है, जिसके बाद यहाँ त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने वाला है. भाजपा की बात करें तो भाजपा यहाँ बीते 27 सालों से सत्ता में है और भाजपा हर कोशिश कर रही है कि वो सत्ता में बनी रहे, वहीं कांग्रेस भी यहाँ सत्ता में आने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. अब अगर आम आदमी पार्टी की बात करें तो इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे सकती है. ऐसे में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. कुछ नेती अपनी वफादारी सिद्ध करने में जुटे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं तो टिकट न मिलने के चलते बगावत करने पर उतर आए हैं. ऐसे में, भाजपा ने बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है और इन्हें सस्पेंड कर दिया है. टिकट न मिलने पर बगावत करने वाले 12 नेताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है.

बता दें इससे पहले भी टिकट न मिलने पर गुजरात बीजेपी की ओर से एक आधिकारिक प्रेसनोट जारी किया गया था. इसमें बताया गया थाकि पार्टी के घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले 7 नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

उस समय पार्टी की ओर से कहा गया था कि जिन नेताओं ने चुनाव के पहले चरण में पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवारी की है, उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है, ये कार्रवाई गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के निर्देश पर की गई है, इस संबंध में पार्टी की ओर से हर्षदभाई वसावा, अरविंदभाई लदानी, छत्रसिंह गुंजारिया, केतनभाई पटेल, भरतभाई चावड़ा, उदयभाई शाह, करणभाई बरैया को सस्पेंड किया गया है.

 

सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला शख्स है रेप का आरोपी’- बीजेपी का दावा

Gujarat Election 2022: आज गुजरात में भाजपा का ‘मेगा शो’, अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे संबोधित

Advertisement