Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर, पालनपुर से अल्पेश ठाकोर ने दिया बड़ा बयान

गुजरात चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर, पालनपुर से अल्पेश ठाकोर ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज़ हो गई हैं, कुछ ही दिनों में यहाँ चुनाव होने वाले हैं, वहीं 8 दिसंबर को नतीजे आ जाएंगे. ऐसे में, हर पार्टी इस समय उम्मीदवारों पर मंथन कर रही है. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की 13 लिस्ट जारी कर दी है, […]

Advertisement
  • November 9, 2022 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज़ हो गई हैं, कुछ ही दिनों में यहाँ चुनाव होने वाले हैं, वहीं 8 दिसंबर को नतीजे आ जाएंगे. ऐसे में, हर पार्टी इस समय उम्मीदवारों पर मंथन कर रही है. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की 13 लिस्ट जारी कर दी है, वहीं कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी कड़ी में भाजपा में भी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है. ऐसे में, राजधानी दिल्ली में भाजपा की चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता और चुनाव समिति की टीम शामिल है.

अल्पेश ठाकोर ने क्या कहा

जब गुजरात विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है तो अब हर कोई चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहा है. ऐसे में पालनपुर से अल्पेश ठाकोर का बड़ा बयान चुनाव से पहले सामने आया है. अल्पेश ठाकोर ने बयान देते हुए कहा, ‘मैं उस सीट से चुनाव लड़ूंगा जो पार्टी तय करेगी. गुजरात में भाजपा को 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. मैं ठाकोर समाज को सत्ता के करीब ले जाने की कोशिश करूंगा, मुझे और समुदाय को लगता है कि मुख्यमंत्री ठाकोर समुदाय के होने चाहिए.’
गौरतलब है कि अल्पेश ठाकोर ने हाल ही में गांधीनगर की दक्षिण सीट से चुनाव लडने के लिए भाजपा में दावा किया था, जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. इसके अलावा हाल ही में अल्पेश ठाकोर ने भी कांग्रेस पर हमला बोला था. गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राघनपुर सीट पर सियासत गरमा गई है. राघनपुर विधायक रघु देसाई और भाजपा नेता अल्पेश ठाकोर एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे हैं. उस वक्त रघु देसाई ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था कि, ‘चुनाव आयोग अल्पेश ठाकोर के दबाव में काम कर रहा है. चुनाव आयोग का इस तरह से पार्टी बनना ठीक नहीं है.’

 

गुजरात चुनाव: PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले AAP नेता को केजरीवाल ने दिया टिकट

देहरादून पहुंची प्रगति से प्रकृति पथ साइकिल यात्रा, दिया मिर्जा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने किया पद्मभूषण जोशी का स्वागत

Tags

Advertisement