अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ज़ोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट जारी की है. AAP की 12वीं लिस्ट में गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, बता दें यहाँ […]
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ज़ोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट जारी की है. AAP की 12वीं लिस्ट में गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, बता दें यहाँ आम आदमी पार्टी अबतक 158 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
Here's the 12th List of our candidates for the upcoming #GujaratElections2022
We congratulate all the candidates and wish them all the best for their campaigns 🎉#EkMokoKejriwalNe pic.twitter.com/M0irvjuCv4
— AAP (@AamAadmiParty) November 8, 2022
गुजरात में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में हर पार्टी इस चुनाव की तैयारी में कमर कसकर मैदान में उतर गई है. इसी कड़ी में, राजकोट के धोराजी शहर में कांग्रेस ने आज जुलूस निकाला है. कांग्रेस की इस यात्रा में राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल, विधायक ललित वसोया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदभाई वोरा, पूर्व महापौर समेत कई नेता शामिल हुए. वहीं, इस जुलूस के बाद एक जनसभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें शक्तिसिंह गोहिल की मौजूदगी में विधायक ललित वसोया का बीजेपी समर्थक झुकाव देखा गया. दरअसल, जनसभा के दौरान ललित वसोया ने मंच से कहा कि अगर कोई आपसे आम आदमी पार्टी के बारे में बात करता है, तो मैं कहता हूं कि आप आम आदमी पार्टी को वोट देने के बजाय आपको भाजपा को वोट देना चाहिए. ‘
उधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में ट्वीट कर ललित वसोया की खिंचाई की है, इस संबंध में उन्होंने लिखा कि ”यह इस बात का सबूत है कि बीजेपी-कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, आम आदमी पार्टी कांग्रेस-बीजेपी के साथ विपक्ष में नज़र आ रही है, इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.”
20 World Cup 2022: बीच मैदान में रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी हरकत, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी