जामनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजें आने शुरू हो गए हैं, सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, फ़िलहाल, रुझानों में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर दिख रही है, भाजपा के सामने जहां गुजरात और हिमाचल के […]
जामनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजें आने शुरू हो गए हैं, सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, फ़िलहाल, रुझानों में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर दिख रही है, भाजपा के सामने जहां गुजरात और हिमाचल के अपना किला बचाने की बड़ी चुनौती है तो वहीं कांग्रेस ने चुनाव में दोनों राज्यों की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने की पूरी कोशिश कर रही है, अब अगर हम आम आदमी पार्टी की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने चुनाव में एंट्री कर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है.
गुजरात की बात करें तो यहाँ 27 साल से भाजपा का राज है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई थी. ऐसे में, इस बार कांग्रेस के हौसले बुलंद है और पार्टी जीत का दावा कर रही है.
रुझानों की बात करें तो पोरबंदर से भाजपा ने बाबूभाई बोखरिया को मैदान में उतारा है लेकिन इस समय वो पीछे चल रहे हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मस्थान पोरबंदर जिले की यह सीट काफी चर्चा में रहती है, साल 2017 में भाजपा के बाबूभाई बोखरिया ने इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया को धुल चटाई थी लेकिन इस बार फिर से दोनों नेता आमने-सामने हैं. पिछला मुकाबला काफी करीब का था. अब अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो बाबूभाई सिर्फ 1,855 वोटों से उस समय जीत हासिल कर पाए थे.
शुरूआती रुझानों की बात करें तो अब तक 150 सीटों के रुझान आ गए हैं, जिसमें भाजपा ने 103 सीटों पर बढ़त बना ली है वहीं अगर हम कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस यहाँ 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि आम आदमी पार्टी दो और अन्य चार सीटों पर आगे है.
Assembly Elections Results: हिमाचल-गुजरात के नतीजे आज, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना