Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • गुजरात चुनाव: सूरत में ओवैसी को दिखाए गए काले झंडे, सभा में लगे मोदी-मोदी के नारे

गुजरात चुनाव: सूरत में ओवैसी को दिखाए गए काले झंडे, सभा में लगे मोदी-मोदी के नारे

गुजरात चुनाव: सूरत। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से लेकर एआईएमआईएम तक के नेता राज्य में धुआंधार रैलियां और सभा कर रहे हैं। इसी बीच सूरत में चुनावी सभा कर रहे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को विरोध का सामना करना पड़ा […]

Advertisement
(ओवैसी की सभा)
  • November 14, 2022 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुजरात चुनाव:

सूरत। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से लेकर एआईएमआईएम तक के नेता राज्य में धुआंधार रैलियां और सभा कर रहे हैं। इसी बीच सूरत में चुनावी सभा कर रहे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को विरोध का सामना करना पड़ा रहा है।

जैसे ही बोलना शुरू किया…

सूरत पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे AIMIM प्रत्याशी का प्रचार करने आए ओवैसी ने जैसे ही मंच से जनसभा को संबोधित कर शुरू किया उन्हें काले झंडे दिखाए जाने लगे। युवाओं ने मोदी-मोदी का नारा लगाते हुए ओवैसी का विरोध किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

1 और 5 दिसंबर को चुनाव

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान किया। 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को राज्य में 182 सीटों के लिए 4.9 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इसके बाद 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

2017 का चुनाव परिणाम

गौरतलब है कि गुजरात के 33 जिलों में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए थे, जिसमें सत्तारूढ़ बीजेपी ने 49.05 प्रतिशत वोटों के साथ 99 सीटें और कांग्रेस ने 41.44 प्रतिशत वोटों के साथ 77 सीटें जीती थी। इसके साथ ही भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1 और निर्दलीय को 3 सीटें मिली थी।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement