गुजरात चुनाव: गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने बड़े नेताओं की पूरी फौज चुनावी मैदान में उतार दी है। बुधवार की तरह गुरूवार यानि आज भी प्रधानमंत्री मोदी चार रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित […]
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने बड़े नेताओं की पूरी फौज चुनावी मैदान में उतार दी है। बुधवार की तरह गुरूवार यानि आज भी प्रधानमंत्री मोदी चार रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई बड़े नेता अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभाएं और बैठके करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे पहले पालनपुर पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे उनकी पालनपुर में जनसभा होगी। इसके बाद दोपहर एक बजे मोडासा, फिर दोपहर 2.30 बजे दहेगाम और शाम 4 बजे बावला विधानसभा में उनकी आखिरी रैली होगी।
बता दें कि गुजरात पिछले 27 सालों से बीजेपी का सबसे मजबूत गढ़ बना हुआ है। बीजेपी के दो शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी और अमित शाह गुजरात से ही आते हैं। यही वजह है कि बीजेपी इस राज्य को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहती है। अपने सबसे मजबूत किले को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी खुद चुनावी रण में उतर चुके हैं और हर दिन 4 रैलियां कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आज से सात दिन बाद गुजरात विधनसभा चुनाव की पहली चरण की वोटिंग होगी। 1 दिसबंर को 89 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके बाद पांच दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान में 93 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव