गुजरात: गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को सामने आ गए। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इतिहास रचते हुए लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की। भाजपा ने राज्य की 182 में 156 सीटों पर विजय हासिल की। पार्टी ने पहले ही फैसला किया था कि चुनाव जीतने के बाद भी भूपेंद्र पटेल ही मुख्यमंत्री […]
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को सामने आ गए। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इतिहास रचते हुए लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की। भाजपा ने राज्य की 182 में 156 सीटों पर विजय हासिल की। पार्टी ने पहले ही फैसला किया था कि चुनाव जीतने के बाद भी भूपेंद्र पटेल ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बीच सीएम पटेल आज गांधीनगर स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपनी सरकार का इस्तीफा सौंपा।#GujaratElectionResult pic.twitter.com/WbA9EHXwnR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2022
गुजरात के चुनावी नतीजों पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि सभी मेहनती गुजरात बीजेपी के कार्यकर्ता मैं कहना चाहता हूं किआप में से प्रत्येक एक चैंपियन है! यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं होगी, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं।
To all hardworking @BJP4Gujarat Karyakartas I want to say – each of you is a champion! This historic win would never be possible without the exceptional hardwork of our Karyakartas, who are the real strength of our Party.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत पर कहा है कि गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है। पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है।
गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है।
पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये।
यह @narendramodi जी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 8, 2022
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी को 156 सीटें मिली हैं, वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर सिमट गई है। आम आदमी पार्टी ने राज्य में पहली बार 5 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, 4 अन्य उम्मीदवारों को विजय मिली है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव