Tripura Election Update: दोपहर तीन बजे तक 69.96 फीसदी हुआ मतदान

नई दिल्ली: आज(16 फरवरी) त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर मतदान करवाया जा रहा है. गुरुवार की सुबह 7 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव शुरू हो गए थे. इस दौरान पूरे राज्य में कुल 3337 केंद्र बनाए गए हैं. जानकारी के अनुसार इनमें से कुल 1100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान […]

Advertisement
Tripura Election Update: दोपहर तीन बजे तक 69.96 फीसदी हुआ मतदान

Riya Kumari

  • February 16, 2023 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आज(16 फरवरी) त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर मतदान करवाया जा रहा है. गुरुवार की सुबह 7 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव शुरू हो गए थे. इस दौरान पूरे राज्य में कुल 3337 केंद्र बनाए गए हैं. जानकारी के अनुसार इनमें से कुल 1100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति-संवेदनशील के रूप में हुई है.

अब तक इतना रहा मतदान प्रतिशत

आयोग ने मतदान प्रतिशत की जानकारी दी है. जहां बताया गया है कि दोपहर तीन बजे तक रिकॉर्ड 69.96 फीसदी मतदान हुआ है. इसी बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने त्रिपुरा कांग्रेस और भाजपा को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद सभी दलों ने अपने सोशल मीडिया पर आधिकारिक हैंडल से अपने दलों के पक्ष में वोट की अपील की है. अब राजनीतिक पार्टियों के इसी “पक्ष में वोट की अपील” करने के लिए नोटिस भेजा गया है.

 

पीएम मोदी ने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है। मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरा त्रिपुरा के लोगों से आग्रह है कि वह रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाए। मैं विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बता दें, त्रिपुरा में कुल 3,337 मतदान केंद्रों में से 1100 संवेदनशील और 28 अति संवेदनशील बताए गए हैं। चुनाव कराने के लिए 31 हजार मतदान कर्मी और 25 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। वोटिंग से पहले ही अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement