हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल बड़े पैमाने पर प्रचार में जुट गए हैं. कांग्रेस भी राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त तीन दिन के […]
हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल बड़े पैमाने पर प्रचार में जुट गए हैं. कांग्रेस भी राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त तीन दिन के तेलंगाना दौरे पर हैं. इस बीच राहुल ने जगतियाल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम तीनों मिले हुए हैं.
जगतियाल में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी हम चुनाव लड़ते हैं महाराष्ट्र हो, राजस्थान हो या असम हो वहां पर भाजपा की मदद करने के लिए AIMIM अपने उम्मीदवार खड़े कर देती है. भाईयों और बहनों ये तीनों (BRS, BJP और AIMIM) मिले हुए हैं.
बता दे कि इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी सिंगरेनी कोल माइंस पहुंचे और वहां काम कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की. कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर राहुल गांधी की कर्मचारियों से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में राहुल सिंगरेनी कोल माइंस में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ बैठकर बातचीत करते और फोटे खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही राहुल गांधी ने मुलुगू में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत जनगणना कराएंगे. इससे पता चलेगा कि कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोग हैं. ये देश के लिए एक्स-रे जैसा होगा और इससे यह भी पता चलेगा कि देश के धन को कैसे बांटा जा रहा है.