जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 26 प्रत्याशियों का नाम है. बता दें कि AAP ने पहली सूची में 23, दूसरी सूची में 21 और तीसरी सूची में 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. सभी सीटों पर […]
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 26 प्रत्याशियों का नाम है. बता दें कि AAP ने पहली सूची में 23, दूसरी सूची में 21 और तीसरी सूची में 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी राजस्थान की सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. पार्टी ने अभी तक कुल 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राजस्थान AAP के नेताओं का कहना है कि जल्द ही पार्टी बाकी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी.
आम आदमी पार्टी के कई प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भी कर दिया है. पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल उम्मीदवारों का नामांकन कराने खुद विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. 25 नवंबर को राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी जहां राज्य में सत्ता वापसी की कोशिश में जुटी है, वहीं, भाजपा इस बार सरकार बनाने की कोशिश में लगी है.