जयपुर: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इससे पहले सभी पार्टियों का धुंआधार प्रचार जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पार्टी को चैलेंज देते हुए कहा है कि वो इस बार 56 सीटें पार नहीं कर पाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा […]
जयपुर: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इससे पहले सभी पार्टियों का धुंआधार प्रचार जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पार्टी को चैलेंज देते हुए कहा है कि वो इस बार 56 सीटें पार नहीं कर पाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 3 दिन पहले कहा था कि 156 सीट आएंगी और मैंने कहा था अगर इतना आता है तो भी मैं आपका सम्मान करूंगा.
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उन्होंने विज्ञापन दिया है कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है. इस लहर की स्थिति ऐसी है कि उनके मुख्यमंत्री की सभा में लोग नहीं आ रहे हैं. उनके कई प्रत्याशियों को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है. वे(कांग्रेस) 5 साल सोते रहे और अब विज्ञापन दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वो एक भी उनकी सरकार ने पूरे नहीं किए. अब उन्होंने नया झूठ बोलना शुरू कर दिया है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जनता आपके झूठ को जानती है.आप किसी भी हालत में इस बार 56 सीटें पार नहीं करने वाले हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. 25 नवंबर को राज्य सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी जहां राज्य में सत्ता वापसी की कोशिश में जुटी है, वहीं, भाजपा इस बार सरकार बनाने की कोशिश में लगी है.