September 8, 2024
  • होम
  • Rajasthan Election 2023: बीजेपी की इतनी बुरी स्थिति कभी नहीं हुई, सीएम गहलोत का बड़ा हमला

Rajasthan Election 2023: बीजेपी की इतनी बुरी स्थिति कभी नहीं हुई, सीएम गहलोत का बड़ा हमला

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : November 18, 2023, 4:01 pm IST

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग को अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं. जिसे देखते हुए राज्य के दो प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इतनी बुरी स्थिति कभी नहीं हुई. जब सरकार चलती है तो हम नीतियां या कानून बनाते हैं और विपक्ष की ज़िम्मेदारी आलोचना करना या गलतियां बताना है. हमारी कई योजनाएं हैं जिन पर उन्होंने (बीजेपी) टिप्पणी तक नहीं की है.

इस बार टूट जाएगी परंपरा

इससे पहले गुरुवार को गहलोत ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने वाली परंपरा खत्म होने वाली है. राज्य की जनता अब कांग्रेस सरकार को रिपीट करने के मूड में है. उन्होंने कहा कि हम स्थानीय मुद्दों और विकास पर चुनाव लड़ रहे हैं.. लेकिन भाजपा के लोग हमारी नीतियों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. वे सिर्फ झूठे आरोप लगा रहे हैं. मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी हार के डर से घबराई हुई है.

कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है

इससे पहले 6 नवंबर को सरदारपुरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि हमारी सरकार ने 5 साल तक अच्छा काम किया है. यहां पर कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. हमने जनता को जो गारंटी दी है वो शानदार है. हमने लोगों को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया है, ऐसा देश का कोई दूसरा राज्य नहीं दे रहा है. हम लगभग एक करोड़ लोगों को 1 हजार रुपये पेंशन के रूप में दे रहे हैं. इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र जल्द ही जारी होगा.

अब राज्य की स्थिति बदल गई है

मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा था कि राजस्थान को पहले पिछड़े राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. आज राजस्थान में एम्स, आईआईटी, आईआईएम हैं. जब पहली बार मैं राजस्थान का मुख्यमंत्री बना था उस वक्त सिर्फ 6 विश्वविद्यालय थे लेकिव अब 100 से ज्यादा कॉलेज हैं. राजस्थान की जनता राज्य में कांग्रेस की सरकार को दोहराने के मूड में दिखाई दे रही है.

25 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. 25 नवंबर को राज्य सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी जहां राज्य में सत्ता वापसी की कोशिश में जुटी है, वहीं, भाजपा इस बार सरकार बनाने की कोशिश में लगी है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन