Advertisement

MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- शिवसेना की तरह बंट गई है कांग्रेस

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी वार-पलटवार तेज हो गया है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र की शिवसेना की तरह विभाजित हो गई […]

Advertisement
MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- शिवसेना की तरह बंट गई है कांग्रेस
  • October 23, 2023 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी वार-पलटवार तेज हो गया है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र की शिवसेना की तरह विभाजित हो गई है.

दो हिस्सों में बंटी गई है कांग्रेस

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी मध्य प्रदेश में दो हिस्सों में बंट गई है. अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के अंदर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच मतभेद है.

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निधाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘वह यह समझने में विफल हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सोनिया गांधी की है या मल्लिकार्जुन खरगे की. मध्य प्रदेश कांग्रेस अब कांग्रेस (के), कमलनाथ की कांग्रेस बन गई है. वह सर्वे करा रहे हैं और टिकट बांट रहे हैं. टिकट वितरण में गड़बड़ी होने पर वह कार्यकर्ताओं से दिग्विजय सिंह (कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य) के कपड़े फाड़ने को कह रहे हैं. ‘कार्यकर्ता दशहरे से पहले ही कपड़े फाड़ रहे हैं और पुतले जला रहे हैं.’

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनी पार्टी

शिवराज ने आगे लिखा, ‘कांग्रेस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है, महाराष्ट्र में शिवसेना की तरह, सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस भी यहां दो हिस्सों में बंट गई है.” मप्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच जुबानी जंग पर चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने विपक्षी दलों के ग्रुप इंडिया ब्लॉक को बर्बाद कर दिया है. न तो विपक्षी गुट और न ही कांग्रेस का कोई भविष्य है.’

यह भी पढ़ें-

MP: दूसरे की बात की तो सर तन से जुदा हो जाएगा… नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

Advertisement