Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MP Election 2023: किसानों से पैसा छीनती है भाजपा… मध्य प्रदेश में जमकर गरजे राहुल गांधी

MP Election 2023: किसानों से पैसा छीनती है भाजपा… मध्य प्रदेश में जमकर गरजे राहुल गांधी

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का प्रचार अभियान तेज हैं. जहां एक ओर बीजेपी फिर से सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है. वहीं, कांग्रेस पार्टी चुनाव में भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेंकने का दावा कर रही है. कांग्रेस के बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर […]

Advertisement
MP Election 2023: किसानों से पैसा छीनती है भाजपा… मध्य प्रदेश में जमकर गरजे राहुल गांधी
  • November 9, 2023 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का प्रचार अभियान तेज हैं. जहां एक ओर बीजेपी फिर से सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है. वहीं, कांग्रेस पार्टी चुनाव में भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेंकने का दावा कर रही है. कांग्रेस के बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर पार्टी के पक्ष में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के अशोक नगर पहुंचे. जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों से पैसे छीनती है.

राहुल गांधी ने एमपी में क्या कहा?

भाजपा किसानों से पैसा छीनती है। किसी भी किसान से पूछ लो, फसल बीमा योजना का पैसा आपको मिला? 30,000 करोड़ रुपये फसल बीमा योजना में गए. ये पैसा 16 कंपनियों को मिला. उन कंपनियों में न एक दलित है, न एक आदिवासी है और न एक OBC है. एक तरफ GST से आपका पैसा गया और दूसरी तरफ आपने अपना पैसा डाला जो 16 कंपनियों में गया.

90 अधिकारी चला रहे हैं सरकार

राहुल गांधी ने आगे केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं. हिंदुस्तान का जो धन है उसे ये 90 अफसर बांटते हैं. प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि OBC की सरकार है. भाईयों और बहनों मुझे बता दो कि 90 अफसरों में से OBC कितने? 90 अफसर में से 3 अफसर OBC वर्ग के हैं. अगर हिंदुस्तान का बजट 100 रुपये का हो तो OBC अफसर 5 रुपये का निर्णय लेते हैं.

Advertisement