Karnataka Elections : पूर्व सीएम सिद्धारमैया का बड़ा दावा, इतनी सीट भी नहीं जीत पाएगी बीजेपी

बेंगलुरू : केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान 10 मई को होगा और इसका परिणाम 13 मई को आएगा. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते है. बीजेपी के बी […]

Advertisement
Karnataka Elections : पूर्व सीएम सिद्धारमैया का बड़ा दावा, इतनी सीट भी नहीं जीत पाएगी बीजेपी

Vivek Kumar Roy

  • March 30, 2023 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू : केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान 10 मई को होगा और इसका परिणाम 13 मई को आएगा. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते है. बीजेपी के बी एस येदुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से आते है.

पूर्व सीएम का बड़ा दावा

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में 60 सीट भी नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि हमें किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई खतरा नहीं है हम अकेले दम पर सत्ता में आएंगे.

वरूणा से लड़ेंगे चुनाव

कर्नाटक चुनाव का ऐलान होने के बाद पूर्व सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो सिद्धारमैया सीएम पद के प्रमुख दावेदार है. उन्होंने कहा कि यह मेरी इच्छा है कि मैं अपनी मूल निवार्चन क्षेत्र से चुनाव लड़ूं और राजनीति से संन्यास ले लूं. हाईकमान ने मुझे अपने मूल निर्वाचन क्षेत्र वरूणा से लड़ने का मौका दिया हैं.

1985 से चल रहा सिलसिला

कर्नाटक का बीते 38 सालों का इतिहास रहा है कि कोई भी सत्ताधारी पार्टी सत्ता में वापसी नहीं की है.अगर यहां पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. 1985 के विधानसभा चुनाव के बाद से कर्नाटक में कोई भी सत्ताधारी पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी नहीं कर पाई है.

संदूर सीट पर 1957 के बाद से नहीं जीत पाई है बीजेपी

कर्नाटक के बल्लारी जिले की संदूर विधानसभा सीट पर कांग्रेस राज करती है. एक बार विधानसभा चुनाव में बल्लारी जिले में सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी पर संदूर की सीट पर उसको हार का सामना करना पड़ा था. संदूर सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है.

भाषाई आधार पर कर्नाटक का 1956 में गठन हुआ था. कर्नाटक के पहले विधानसभा चुनाव में संदूर सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. 1957 के बाद से 12 बार चुनाव हो चुके है जिसमें 10 बार कांग्रेस को जीत मिली है. जबकि 2 बार अन्य पार्टियों ने कब्जा जमाया है. कांग्रेस ने 2008 के बाद से लगातार इस सीट पर तीन बार जीत दर्ज कर चुकी है. मौजूदा समय में इस सीट से विधायक कांग्रेस के तुकाराम हैं. 2003 में जेडीएस के संतोष एस लाड ने इस सीट पर दर्ज की थी.

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

 

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement