Advertisement

Karanataka Election 2023: BJP को बड़ा झटका, विधायक गोपालकृष्ण ने दिया इस्तीफा

बेंगलुरु: कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा को बड़ा झटका लगा है. जहां कुडलिगी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एन वाई गोपालकृष्ण ने पार्टी के हाथ इस्तीफा सौंप दिया है. शुक्रवार (31 मार्च) को गोपालकृष्ण ने पार्टी को इस्तीफा दे दिया है. ऐसी संभावना भी जताई जा रही […]

Advertisement
Karanataka Election 2023: BJP को बड़ा झटका, विधायक गोपालकृष्ण ने दिया इस्तीफा
  • March 31, 2023 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा को बड़ा झटका लगा है. जहां कुडलिगी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एन वाई गोपालकृष्ण ने पार्टी के हाथ इस्तीफा सौंप दिया है. शुक्रवार (31 मार्च) को गोपालकृष्ण ने पार्टी को इस्तीफा दे दिया है. ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि वह कांग्रेस का दामन थाम लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से गोपालकृष्ण ने उनके दफ्तार में मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा है. इसी बीच खबर है कि अरकलागुडु निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल (सेकुलर) के भी विधायक एटी रामास्वामी ने आज इस्तीफा दिया है.

पहले कांग्रेस में ही थे गोपालकृष्ण

हाल ही में गोपालकृष्ण ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं डी के शिवकुमार और सिद्दरमैया से मुलाकात भी की थी. बता दें, पहले वह कांग्रेस में ही थे और वह चार बार (1997, 1999, 2004 और 2008) चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरु विधानसभा क्षेत्र से जीत भी दर्ज़ कर चुके हैं. साल 2018 में कांग्रेस से उन्हें टिकट नहीं दिया गया था इसलिए वह चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हो गए थे. मोलाकलमुरु के बजाय विजयनगर जिले के कुडलिगी से पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था.

‘कई हैं इच्छुक’

इसी महीने की शुरुआत में भाजपा के दो अन्य विधान पार्षद पुत्तन्ना और बाबूराव चिंचनसुर ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. बता दें, 27 मार्च को जद (एस) विधायक एस आर श्रीनिवास (गुब्बी श्रीनिवास उर्फ वासु) भी विधायक पद से इस्तीफ़ा देने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में शामिल होने के लिए इच्छुक लोगों की एक लंबी सूची है जिसे विभिन्न चरणों में सार्वजानिक किया जाएगा. दरअसल 10 मार्च को कर्नाटक का विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में राज्य की सियासत में इस्तीफों को दौर जारी है. कुडलिगी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधायक गोपालकृष्ण ने भी अब इस्तीफा दे दिया है. दूसरी ओर जनता दल (सेकुलर) के विधायक एटी रामास्वामी भी अपना इस्तीफा थमा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement