Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Meghalaya Assembly Election: निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए दो मार्च तक सील रहेगी मेघालय की सीमा

Meghalaya Assembly Election: निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए दो मार्च तक सील रहेगी मेघालय की सीमा

शिलांग: इस साल भारत में कुल नौ राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. जिनमें से तीन पूर्वोत्तर भारत के राज्य शामिल हैं जिसमें से एक मेघालय भी है. स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मेघालय में चुनाव आयोग ने दो मार्च तक राज्य में इंडो-बांग्लादेश सीमा (मेघालय बॉर्डर) को सील करने […]

Advertisement
  • February 24, 2023 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिलांग: इस साल भारत में कुल नौ राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. जिनमें से तीन पूर्वोत्तर भारत के राज्य शामिल हैं जिसमें से एक मेघालय भी है. स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मेघालय में चुनाव आयोग ने दो मार्च तक राज्य में इंडो-बांग्लादेश सीमा (मेघालय बॉर्डर) को सील करने के आदेश दिए हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंग ने यह आदेश दिया है. शुक्रवार(24 फरवरी) को दिए गए इस आदेश के अनुसार आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए 2 मार्च तक बॉर्डर सील रहेगा।

 

अंतर्राज्यीय सीमा भी रहेगी सील

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंग ने जानकारी दी कि असम से लगी अंतर्राज्यीय सीमा को भी चुनाव आयोग ने दो मार्च तक सील करने का आदेश दिया है. बता दें, मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा. जहां राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव करवाए जाएंगे. दो मार्च को मतों की गिनती की जाएगी और परिणाम सामने आएंगे.

 

खारकोंग ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा वाले सभी जिलों को सील कर दिया जाएगा. साथ ही राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही को भी बंद कर दिया जाएगा. वह आगे कहते हैं कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक ‘बॉर्डर हाट’ का संचालन भी टाल दिया गया है।

 

इन राज्यों में उपचुनाव

गौरतलब है कि तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और लक्षद्वीप में 1-1 सीट और महाराष्ट्र की 2 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. लक्षद्वीप में लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव करवाया जाएगा. जबकि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में विधानसभा सीट के लिए फिर चुनाव करवाना है. इनकी तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. जहां चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि 1 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को उपचुनाव करवाए जाएंगे.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement