रायपुर: छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. जिसको लेकर सभी पार्टियों का चुनाव अभियान तेज है. कांग्रेस-भाजपा समेत सभी दलों के नेताओं की राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मुंगेली पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी की विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. जिसको लेकर सभी पार्टियों का चुनाव अभियान तेज है. कांग्रेस-भाजपा समेत सभी दलों के नेताओं की राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मुंगेली पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी की विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम बघेल ने भ्रष्टाचार कर पैसों का अंबार जमा कर लिया है.
महारैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर आज पुराने समर्पित लोगों को किनारे किया जा रहा है. जिस वजह से उनमें काफी गुस्सा है. उन्हें लगता है कि उनके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी थी, उस वक्त मुख्यमंत्री पद के लिए दो नेताओं के बीच 2.5-2.5 साल के साल के लिए समझौता हुआ था. लेकिन पहले के ढाई साल में सीएम ने खूभ भ्रष्टाचार कर पैसों का अंबार जमा कर लिया और जब 2.5 साल पूरे होने को आए तो दिल्ली वालों के लिए अपनी तिजोरी खोल दी और सभी को खरीद लिया. उन्होंने दिल्ली के नेताओं को खरीद लिया और समझौता धरा का धरा ही रह गया.
बता दें कि इससे पहले 2 नवंबर को कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि जब कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में सरकार थी तब हमेशा से उसने छत्तीसगढ़ राज्य की अनदेखी की. लेकिन हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के बेहतरी के लिए हर जरूरी कदम उठाए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के बेहतरी के लिए काफी काम किए हैं. भाजपा का संकल्प हर गरीब, आदिवासी और पिछड़े की रक्षा करना है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने आप लोगों को बीमार और बदहाल स्कूल-अस्पताल दिए हैं. कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. आज मैं आप सभी को ये वादा करता हूं कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के काम को और भी तेज किया जाएगा.