रायपुर: छत्तीसगढ़ की पाटन विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने पाटन सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अमित जोगी ने सोमवार को पाटन सीट से नामांकन भी दाखिल कर दिया. बता दें कि राज्य की सबसे अधिक चर्चित पाटन विधानसभा सीट […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ की पाटन विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने पाटन सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अमित जोगी ने सोमवार को पाटन सीट से नामांकन भी दाखिल कर दिया. बता दें कि राज्य की सबसे अधिक चर्चित पाटन विधानसभा सीट से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी बतौर कांग्रेस उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
जनता कांग्रेस (छत्तीसगढ़) के अमित जोगी ने सोमवार को दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस प्रकार अब पाटन सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. यहां से कांग्रेस की ओर से सीएम भूपेश बघेल, बीजेपी की ओर से विजय बघेल और जोगी कांग्रेस से अमित जोगी चुनावी मैदान में हैं. अमित के नामांकन के बाद अब पूरे राज्य की नजर इस विधानसभा सीट पर टिक गई है.
बता दें कि अमित जोगी की मां रेणु जोगी और पत्नी ऋचा जोगी भी विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं. रेणु जोगी अपनी पारंपरिक विधानसभा सीट कोंटा से और ऋचा जोगी अकलतरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है. अमित जोगी के चुनाव लड़ने पर अभी तक संस्पेंस था. पार्टी की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में अमित का नाम नहीं था. हालांकि वे लगातार चुनावी अभियान में लगे हुए थे.
CG Election 2023: केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त… छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने घोषित की कई बड़ी गारंटी